DEKHO NCR
फरीदाबाद,28 फरवरी(रूपेश देव)। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आप कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि मोदी सरकार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सोच रही है की आम आदमी पार्टी को तोड़ देंगे। तो यह सोच उसकी सोच ही रहेगी। आने वाले समय में इसका जवाब यहां की जनता खुद देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर अडानी का घोटाला दबाना चाहती है। केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व से लेकर पूरी सरकार अडानी को बचा रही है। अडानी की कंपनियों को 7 हजार करोड़ रूपया पीएनबी बैंक, साढ़े 36 हजार करोड़ रूपया एलआईसी का और 21 हजार करोड़ रूपया एसबीआई का अडानी का कम्पनियों में लगा हुआ था। जनता की खून पसीने की कमाई का पैसा अडानी की कम्पनियां ले डूबी। जिसके कारण भाजपा सरकार लगातार घोटाले को दबाने में लगी है और जब भाजपा सरकार को लगा की यह घोटाला उजागर होने वाला है तो उन्होंने दिल्ली के ईमानदार और कर्मठ उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार करा दिया।
भड़ाना ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार अपने खिलाफ बोलने वालों को दमन करते जा रही है और मनमाने ढंग से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर कारवाई करा रही है। इसका समस्त देशवासी निंदा करते हैं। साथ में पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं। समय पडऩे परआप द्वारा दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
1 Comments
जब-जब फेकू डरता हैँ ,
ReplyDeleteCBI-ED आगे करता हैँ l
#Shameless-BJP, #Shameless-bhakts
#SisodiaBestEducationMinister
Post a Comment
if you have any doubts please comment