DEKHO NCR
फरीदाबाद,14 नवंबर (रूपेश देव) पुलिस उपायुक्त, अपराध, मकसूद अहमद द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरीओम नंगला इन्क्लेव पार्ट-2 सारन का रहने वाला है। जिसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से B.K चौक दशहरा ग्राउंड से काबू किया है। आरोपी से देसी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है। जिसपर थाना SGM नगर में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है। 

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बुलन्दशहर गया था वहां पर किसी अनजान व्यक्ति से 7000/-रु में देसी कट्टा व कारतूस को खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में चोरी का मामला दर्ज है व आरोपी से एक अन्य चोरी के मामला का खुलासा हुआ है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। अन्य मामलो में पूछताछ के लिए पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा।