DEKHO NCR
फरीदाबाद,15 दिसंबर (रूपेश देव)। रेफर मुक्त फरीदाबाद के धरना स्थल पर आज 13वें दिन में धरनारत समाजसेवी सतीश चोपड़ा ने मुंडन करवाकर रोष जताया। इस मौके पर सभी समर्थन देने आए लोगों को मुंडन का भोज भी करवाया गया। धरने पर बैठे सेवा वाहन संचालक सतीश चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल  ने कहा कि आज धरने को 13 दिन हो चुके है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी धरनास्थल पर बैठे लोगों की अनदेखी कर चले जाते है लेकिन उनकी मांगों पर बात करने के लिए नहीं आ रहे है। रेफर मुक्त धरने को अब तक 102 सामाजिक संस्थाओं ने अपना समर्थन दे चुकी है और आगे भी समर्थन देने वालों का कारवां बढ़ेगा। युवा शक्ति के साथ-साथ महिला शक्ति व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी दिन और रात धरना दे रहे है। 


श्री चोपड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी की गलत नीतियों को लेकर आज 13वें दिन उन्होंने अपना मुंडन करवाया है तथा सभी लोगों को भोज भी करवाया। श्री चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि प्रदेश की नायब सैनी सरकार सिविल अस्पताल बादशाह खान को रैफर मुक्त किया जाए। गांव छांयसा स्थित श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज में तीन करोड़ रूपए सैलरी के रूप में बांटे जा रहे है। इस मेडिकल कालेज में आईपीडी सेवाएं शुरू की जाए साथ ही ट्रामा सैन्टर बनवाया जाए और सिविल अस्पताल के निजी लैबों, निजी एक्सरे सैन्टरों व निजी अल्ट्रासाउण्ड सैन्टरों के प्रतिनिधि घूमते रहते है। जो अस्पताल में ईलाज करवाने आए लोगों को बरगला कर अपने सैन्टरों में ले जा रहे लूट रहे है। इस लूट पर लगाम लगाई जाए साथ ही इन प्रतितिधियों को रोका जाए। इसके अलावा सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध करवाई जाए ताकि गरीब व जरूरतमंद लोग बाहर मेडिकल स्टोरों से महंगी-महंगी दवाईयां न खरीदनी पड़े। 

इसी कड़ी में महेश हिन्दू, रामफल जांगड़ा, अवधेश कुमार ओझा, नरेश मेंहदीरत्ता, कमल सिंह तंवर, अभिषेक गोस्वामी, संतोष यादव, वरूण श्योकंद, हेमलता शर्मा, दीपक शक्ति, मनोज कोहली, योगेश कोहली, परविन्दर राजपाल, नरेश वैष्णव, जसंवत पंवार, राकेश उर्फ रक्कू, प्रीतपाल सिंह, संजय पाल, सविता बग्गा, परमजीत कौर, जगजीत कौर, संजय अरोड़ा, सोनू सलूजा, के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।