एनआईटी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा : सतीश फागना
फरीदाबाद,15 दिसंबर (रूपेश देव)। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश आगे तभी बढ़ेगा जब देश को आगे बढ़ाने की सोच के साथ कार्य होंगे। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और एनआईटी विधायक सतीश फागना ने आज प्याली चौक से 60 फुट रोड तक साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आरएमसी नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।


केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मतदान के रूप में जो आशीर्वाद आपने हमें दिया है उस आशीर्वाद का कर्ज हम एनआईटी विधानसभा का विकास करके उतारेंगे। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में सीवर पानी निकासी और पीने के पानी की समस्या को खत्म करेंगे। हमारे पास जो कुछ है वह जनता का दिया हुआ है। आप मतदाताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए हमें वोट दिया है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आज सिंह सैनी के मार्गदर्शन में जहां एक ओर देश और प्रदेश का विकास हो रहा है वहीं एनआईटी विधानसभा का भी विकास होगा। हमारी प्राथमिकता सबसे ज्यादा सबसे पहले पिछड़े क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करना है यही हमारा नैतिक कर्तव्य है। आज प्याली चौक से 60 फुट रोड तक लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। 


उन्होंने कहा कि केवल 60 फुट रोड पर जलभराव की समस्या का निदान करने से जलभराव की समस्या का निदान नहीं होगा बल्कि एनआईटी में कहीं भी जल भराव न हो उन सबका निदान भी हम बहुत जल्दी करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों ने हमको काम करने के लिए चुना है और उनकी अपेक्षाओं हम कितना खरा उतर रहे है यह देखने का विषय है 2014 से पहले और आज के फरीदाबाद में कितना बदलाव हुआ है। इसके साथ ही डंपिंग यार्ड की समस्या लेकर आये लोगों को उन्होंने आश्वासन  दिया कि डंपिंग यार्ड की समस्या का समाधान भी जल्द से जल्द करा दिया जाएगा।


विधायक सतीश  फागना ने कहा कि आज 60 फुट रोड पर जल भराव की समस्या के समाधान के लिए साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनने वाले नाले के निर्माण कार्य का आज शिलान्यास किया गया है। आने वाले समय में 60 फुट रोड पर पानी नहीं भरेगा और समय-समय पर विकास कार्य यूं ही चलते रहेंगे। विकास कार्यों में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी पूर्ण परिणाम हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। पीने के पानी और पानी की निकासी की कोई समस्याएं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में नहीं होगी। अभी 100 करोड़ की लागत से गुड़गांव से जो पानी आ रहा है उसके लिए एक बूस्टर बनाया जा रहा है जिससे कॉलोनी में पीने के पानी की कमी नहीं रहेगी और इसी तरह 70 करोड़ की लागत से मंझावली से सीधे सेक्टर 25 बूस्टर में पानी आएगा जिससे जीवन नगर, गौछी, सेक्टर 55 और संजय कॉलोनी के इलाकों के लिए मीठे पानी का इंतजाम किया जा रहा है इसके अलावा सीवर सफाई का कार्य भी शहर में जगह-जगह चल रहा है ताकि सीवर जाम की समस्या से निजात मिल सके।

इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद कवींद्र फागना, निवर्तमान पार्षद मुकेश डागर,मंडल अध्यक्ष संदीप भड़ाना,जयवीर खटाना, बियर सिंह नैन, मुकेश डागर, राजेश डागर, सुरेंद्र भड़ाना और भाजपा पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता और एनआईटी विधानसभा के निवासीगण मौजूद थे।