DEKHO NCR
फरीदाबाद,15 दिसंबर (रूपेश देव)। थाना धौज की पुलिस टीम 14 दिसम्बर को गश्त पर थी। गश्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी अभिषेक निवासी गांव जाखलोन जिला झांसी उत्तर प्रदेश हाल में गांव पावटा में रहता है। आरोपी अभिषेक को पुलिस ने गांव पावटा फरीदाबाद से काबू किया है। 

आरोपी से 52 पव्वा शराब बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना धौज में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। 

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैसे कमाने की नियत से शराब बेचने के लिए लाया था। आरोपी रेहड़ी लगाने का काम करता है।