DEKHO NCR
फरीदाबाद,16 दिसंबर
(रूपेश देव)। पुलिस चौकी सेक्टर-21D में अनिल निवासी सेक्टर-21-A ने एक शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि 12 दिसम्बर को समय करीब 11.30 AM पर वह परिवार सहित रिश्तेदारी में गया था। घर पर नौकरानी रामा देवी निवासी गांव बसंतापुर जिला पिलीभीत उत्तर प्रदेश को छोडकर गए थे। जब घर आए तो देखा कि अलमारी के लॉक टुटे हुए थे और नगदी तथा आभूषण चोरी कर लिए गए, जिसके संबंध में थाना NIT में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से महिला आरोपी को गांव आदमपुर जिला बडौत उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि अभी 20 नवम्बर को नौकरी पर आई थी, उसने लालच में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें उसने सोने के गले का नेकलैस, दो जोडी झुमके,एक सेट पेंडेंट, एक कडा तथा एक सफेद मोतियो का हार चोरी किया था। चोरीशुदा सामान को पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है। महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला नवम्बर से शिकायतकर्ता के घर में काम कर रही थी और शिकायतकर्ता द्वारा महिला की वैरिफिकेशन भी नहीं कराई थी।
फरीदाबाद पुलिस का सभी शहर वासियों से अनुरोध है कि बाहर से आए किसी भी व्यक्ति को किराए पर रखने, घरेलू नौकर/सहायक के रूप में रखने से पहले उसकी पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं । जिसके लिए उसके पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस PAN कार्ड इत्यादि की प्रति प्राप्त करके उसके नाम पता, फोन नंबर, बैंक खाता विवरण, फोटो सहित संपूर्ण जानकारी नजदीकी थाना या चौकी को उपलब्ध कराई जाए। जनहित में अति आवश्यक है
0 Comments
Post a Comment
if you have any doubts please comment