DEKHO NCR
फरीदाबाद,16 दिसंबर (रूपेश देव)। दिनांक 15 दिसंबर को अपराध शाखा सैक्टर 65 की टीम गश्त पर थी इस दौरान सूत्रों से सूचना मिली कि नजदीक IMT चौक बल्लभगढ में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिऐ हुए है और किसी वारदात को अन्जाम देगा। जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने नजदीक IMT चौक बल्लभगढ से रितिक उर्फ कोची  निवासी मकान न. 642 राहुल कॉलोनी नियर DAV कॉलेज 3 नम्बर फरीदाबाद को एक देसी कट्टे व एक जिंदा रौंद सहित काबू किया। जिसके खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ में अवैध हथियार का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
   

पूछताछ में आरोपी से पता चला की वह नशा करने का आदी है तथा अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने गया था वहाँ किसी अंजान व्यक्ति से लोगों मे डर उत्पन करने के उद्देश्य से 5500 रुपये मे खरीदकर लाया था।

अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पर एक मामला लङाई झगङे तथा 2 चोरी के मामलें फरीदाबाद के थाना NIT, सेक्टर 8 व सदर बल्लभगढ मे दर्ज है।