DEKHO NCR
फरीदाबाद,15 दिसंबर (रूपेश देव)। पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी में इमरान खान निवासी बडखल की शिकायत पर थाना डबुआ में वेटर मुबारिक उर्फ बादशाह की हत्या करने से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।


मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

अपराध शाखा की टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए वारदात में प्रयोग की गई अवैध पिस्तौल उपलब्ध कराने वाले आरोपी पंकज को औरंगाबाद पलवल उसके घर से गिरफ्तार किया है। 

आरोपी से पूछताछ में सामने आए कि पिस्तौल को ₹90000 में मोहित को बेचा था। आरोपी पंकज मोहित का दोस्त है। मामले में पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।