- जीएमडीए की बैठक में विकास की गति को तेज करने के लिए लगभग 3034.82 करोड़ रुपए के बजट को मिली मंजूरी
- अधिकारियों को निर्देश, विकास की गति को तेजी से आगे बढ़ाया जाए- सीएम सैनी
गुरूग्राम, 24 अप्रैल
(रूपेश कुमार )। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आगामी 31 मई के पश्चात गुरूग्रामवासियों को कुल 670 एमएलडी जलापूर्ति की जाएगी। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगों को किसी भी पानी की दिक्कत न हों। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में 400 नई इलैक्ट्रिक बसें भी संचालित की जाएगी।- अधिकारियों को निर्देश, विकास की गति को तेजी से आगे बढ़ाया जाए- सीएम सैनी
मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में आयोजित गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण की 14वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विकास की गति को तेज करने के लिए लगभग 3034.82 करोड़ रुपए के बजट को भी मंजूरी दी गई है।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में विकास कार्यों की गति को बढ़ाया जाए ताकि लोगों को समयबद्ध तरीके से सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
जीएमडीए की पिछली बैठक के संबंध में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूड़ा-कचरा उठाने वाली कंपनी इकोग्रीन को नया नोटिस भेजा जाए और उसकी प्रोपर्टी अटैच करके सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार, रेनवाटर हारवेस्टिंग के बारे में जानकारी हासिल कर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आगामी 10 दिन के अंदर-अंदर टेंडर करें और कार्यवाही अमल में लाए।
मुख्यमंत्री ने नजफगढ़ ड्रेन के साथ लगते हुए गांवों में जलभराव की समस्या पर चिंता जताई और अधिकारियों से कहा कि इस बारे में ठोस योजना बनाई जाए ताकि जलभराव से निजात मिल सके । बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि वजीराबाद में बनाए जाने वाले स्टेडियम का कार्य आरंभ कर दिया गया है और आगामी जून-2026 तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
700 बिस्तर वाला अस्पताल, नए बस अड्डे के निर्माण की समीक्षा, कार्यवाही को तेजी से आगे बढाने के दिए निर्देश
बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में विकास कार्यों की गति को बढ़ाया जाए ताकि लोगों को समयबद्ध तरीके से सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
जीएमडीए की पिछली बैठक के संबंध में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूड़ा-कचरा उठाने वाली कंपनी इकोग्रीन को नया नोटिस भेजा जाए और उसकी प्रोपर्टी अटैच करके सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार, रेनवाटर हारवेस्टिंग के बारे में जानकारी हासिल कर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आगामी 10 दिन के अंदर-अंदर टेंडर करें और कार्यवाही अमल में लाए।
मुख्यमंत्री ने नजफगढ़ ड्रेन के साथ लगते हुए गांवों में जलभराव की समस्या पर चिंता जताई और अधिकारियों से कहा कि इस बारे में ठोस योजना बनाई जाए ताकि जलभराव से निजात मिल सके । बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि वजीराबाद में बनाए जाने वाले स्टेडियम का कार्य आरंभ कर दिया गया है और आगामी जून-2026 तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
700 बिस्तर वाला अस्पताल, नए बस अड्डे के निर्माण की समीक्षा, कार्यवाही को तेजी से आगे बढाने के दिए निर्देश
श्री नायब सिंह सैनी ने गुरूग्राम में बनाए जाने वाले 700 बिस्तर के अस्पताल की प्रगति की भी समीक्षा की और इस संबंध में की जा रही कार्यवाही को आगे बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने गुरूग्राम में बनाए जाने वाले बस अड्डे के कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि आगामी एक माह के भीतर बस अड्डे के निर्माण संबंधी टेंडर लगा दिया जाएगा।
0 Comments
Post a Comment
if you have any doubts please comment