DEKHO NCR
फरीदाबाद, 24 अप्रैल (रूपेश कुमार )। थाना सारन में नंगला एन्क्लेव पार्ट-2, फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि  उसकी नाबालिक बेटी के साथ एक लड़के ने दुष्कर्म किया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना सारन में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सारन की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जीतू वासी पैगांव जिला मथुरा, उतर प्रदेश को पैगांव से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता का मटके बनाने का काम है और जब काम ज्यादा होता था तब आरोपी को काम के लिये बुलाते थे। इस दौरान जब नाबालिग के परिजन काम से घर के बाहर जाते तब वह नाबालिग से दुष्कर्म करता था। आरोपी शिकायतकर्ता की रिश्तेदारी में है।
पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।