पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी,फूंका पाकिस्तान का पुतला
फरीदाबाद, 24 अप्रैल (रूपेश कुमार )। पहलगाम के बैसरन में आतंकियों द्वारा किए नरसंहार के विरूद्ध में ब्लांक डी टू सेक्टर 10 के वासियों ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों पर गहरा दुख व्यक्त किया।और हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की इस दुःख की घड़ी में पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।

आज पार्क हॉस्पिटल वाली रोड पर सारे ब्लांक वासी एकत्रित हुए और सेक्टर 12 वाली रोड तक पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आए।और पाकिस्तान का पुतला फूँका। इस मौके पर ब्लॉक डी टू के प्रधान जगजीत सिंह नैन ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के खिलाफ देशभर में आक्रोश है। अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है।और हम इसकी निंदा करते हैं वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि पहलगाम हमले का मुख्य मक़सद तो यही है कि कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय फ़लक पर जिंदा रखना है भारत के साथ ही अमेरिका को भी एक संदेश देना है दरअसल जब से अमेरिका ने मुंबई हमले के प्रमुख साजिशकर्ताओं में से तहव्वुर राणा को भारत को सौंपा है तब से लश्कर के सरगनाओं की तरफ से टीआरएफ पर दबाव बनाया जा रहा है कि उसे भारत में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देना है। वशिष्ठ ने कहा केन्द्र सरकार चुप नहीं बैठेगी जल्दी ही कोई बड़ा फैसला पाकिस्तान के खिलाफ लिया जायेगा। इस मौके पर ब्लॉक की उपप्रधान दीपा शर्मा,सीमा वशिष्ठ,डायटीशियन भारती वशिष्ठ ,रोशन मितल,सीमा कुमारी,सुरेंद्र कुमार,व सैकड़ों लोग मौजूद थे।