- हर वार्ड, हर गली, हर मोहल्ले को एक जैसी सुविधाएं देना ही हमारा लक्ष्य : सतीश फागना
- केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने सेक्टर-23, संजय कॉलोनी में 01 करोड़ 64 लाख की लागत के विकास कार्यों की रखी आधारशिला
फरीदाबाद, 20 अप्रैल (रूपेश कुमार )। भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री  कृष्ण पाल गुर्जर ने आज सेक्टर-23, संजय कॉलोनी, वार्ड नंबर- 5, गली नंबर 42, जिंदल चौक आरएमसी सड़क, विभिन्न गलियों में इन्टरलॉकिंग टाईल लगाने के कार्य का शिलान्यास कर बुजुर्गों के हाथों से नारियल तुड़वाया। साथ ही उन्होंने सेक्टर 23 स्थित मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल में अटल टिंक रिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा लोकसभा क्षेत्र मेरे लिए मंदिर है इस क्षेत्र में रहने वाले लोग मेरे लिए भगवान् से कम नहीं, जिन्होंने अपने मत की ताकत से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा सरकार बना दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी  के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर निरंतर बढ़ रहा है। "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र को लेकर हम निरंतर प्रयासरत हैं कि देश के हर कोने तक विकास पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अब 'ट्रिपल इंजन' की सरकार बन गई है, जिससे जिला में अभूतपूर्व विकास कार्य होंगे और नागरिकों को इसका लाभ शीघ्र ही दिखने लगेगा। उन्होंने कहा कि पीने के पानी, सीवर और पानी निकासी की की समस्या को समयानुसार हल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक कद बढ़ा है और विश्व के बड़े बड़े उद्योगपति आज भारत में इन्वेस्टमेंट करने के इच्छुक है, इन इंवेस्टमेंट्स का सीधा लाभ देश की जनता को मिलेगा और यह सब भारत के लोगों के मतदान का परिणाम है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में फरीदाबाद में अभी नज़र आने वाली बिजली की तारों को हटाकर अंडरग्राउंड करा दिया जाएगा, जिस पर अभी कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि पीने के शुद्ध पानी की समस्या का जल्द ही निवारण होगा और स्थानीय लोगो को पीने  के लिए शुद्ध पानी मिलेगा।

एनआईटी विधायक सतीश फागना ने कहा कि विकास किसी पार्टी या व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि पूरे शहर के लिए होना चाहिए। हर वार्ड, हर गली, हर मोहल्ले को एक जैसी सुविधाएं देना ही हमारा लक्ष्य है।

इस अवसर पर पार्षद जयवीर खटाना, पार्षद राजेश डागर, पार्षद शीतल खटाना, पार्षद गायत्री देवी, पार्षद भगवान सिंह सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।