back to top
Sunday, October 19, 2025

क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश सिंह की हुई पदोन्नति, बने इंस्पेक्टर, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार ने दी बधाई

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,21 सितंबर(रूपेश कुमार)। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने आज क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश कुमार व उनकी टीम के साथ अपने कार्यालय में चाय पर चर्चा पर टीम के कार्यों की हौसला अफजाई की तथा क्राइम ब्रांच प्रभारी को पदोन्नति पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

IMG 20230921 WA0204
क्राइम ब्रांच 48 की टीम के साथ चाय पर चर्चा के दौरान उनके कार्यों की समीक्षा की गई तथा क्राइम ब्रांच टीम ने अपने अनुभव साझा किए। पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच टीम के कार्यों के प्रशंसा करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच ने अपने खुफिया तंत्र विकसित कर अपराध पर अंकुश लगाने में अपना सराहनीय योगदान दिया है जिसमें उन्होंने हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार, स्नैचिंग, चोरी, नशा तस्करी इत्यादि वारदातों में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भिजवाकर पीड़ित को न्याय दिलाने का बेहतरीन कार्य किया है।
IMG 20230921 WA0206
इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ तालमेल से उन क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले व्यक्तियों पर गुप्त सूत्रों के माध्यम से निगरानी रखकर उनकी सूची तैयार की गई जिसकी मदद से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब रही। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने अपने सह पुलिसकर्मियों व अन्य क्राइम ब्रांच टीमों के साथ अच्छे संपर्क बनाकर अपराधियों पर शिकंजा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बैठक के समापन पर पुलिस आयुक्त ने उपनिरीक्षक राकेश सिंह को पदोन्नति पाकर इंस्पेक्टर बनने पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

Read more

Local News