DEKHO NCR
फरीदाबाद,03 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। गांव अरुआ में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। जिसका फाइनल मैच 02 अक्तूबर गांधी जयंती पर तिगांव और अरुआ की टीमों के बीच हुआ। तिगांव की टीम ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का निर्णय लिया। अरुआ की टीम के बल्लेबाजों में रोबिन भाटी ने अच्छा प्रदर्शन कर 47 रन बनाये। वहीं पर्शी ने भी अच्छी बैटिंग की।
रोमांचक मैच में अरुआ टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 12 ओवर में 140 का स्कोर बनाया।वहीं दूसरी तरफ तिगांव की टीम के खिलाड़ी भी अच्छा खेले,लेकिन जीत नहीं पाये। अरुआ टीम के कप्तान रोहित भाटी के अच्छी गेंदबाजी के कारण वो ज्यादा रन नहीं बना पाये और तिगांव टीम 114 रन बना कर सभी खिलाड़ी आउट हो गये। अरुआ टीम फाइनल जीत गई। फाइनल विजेता के लिये 21000 ₹ एक बड़ी शील्ड दी गई और उपविजेता तिगांव की टीम को 11000₹ एक शील्ड दी गई। सभी मैच बहुत अच्छे से हुए।
फाइनल की विजेता टीम और उपविजेता टीम को शील्ड सूरजपाल भूरा सरपंच ज़िला प्रधान फ़रीदाबाद,कमल भाटी सरपंच और एडवोकेट विक्रम अरुआ प्रदेश सचिव भाजपा हरियाणा व अरुआ गाँव ,साहूपूरा खादर के गणमान्य लोगों ने दी।इस टूर्नामेंट में फरीदाबाद एसीपी विनोद कुमार ,धर्म चौधरी उपचेयरमैन ज़िला परिषद फरीदाबाद,सूरजपाल भूरा सरपंच चाँदपुर,दीपक डागर जाजरू,विनोद भाटी सरपंच नरहावली,रॉबिट मास्टर चेयरमैन पंचायत समिति तिगांव,वेद आधाना सरपंच तिगांव,गुल्लू सरपंच दयालपुर,कमल भाटी सरपंच फ़ैज़पुर खादर,अशोक सरपंच राजेश सरपंच कौराली,नेपाल भाटी,कर्मवीर बोहरा जी तिगांव भाजपा मण्डल महामंत्री,कृष्ण भाटी पंचायत समिति मेम्बर,पंडित महेन्द्र शर्मा जी ओमजी,सुभाष शर्मा मेम्बर,मोनू शर्मा मेम्बर,सुरेंद्र नाथ मेम्बर,नेपाल शर्मा मेम्बर,अशोक शर्मा मेम्बर,ज़िले मेम्बर,पूरण नाथ मेम्बर,मानसिंह मेम्बर,बीरगभान नंबरदार,जयराम नंबरदार,जयचंदनंबरदार,विष्णु शर्मा ,अम्मन शर्मा,राजसिंह नंबरदार,ओमी शर्मा,गोपाल शर्मा,देवेंद्र भाटी,विनोद भाटी,बिरम भाटी,सहित इलाक़े के काफ़ी गणमान्य लोग मौजूद रहे।