back to top
Monday, October 20, 2025

गरीबों को उजाडने का काम कर रही है भाजपा सरकार – बलजीत कौशिक

Share

‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत फरीदाबाद विधानसभा मेें हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन 

फरीदाबाद,09 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सेक्टर-10 स्थित पुष्प वाटिका में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने शिरकत की, जबकि अध्यक्षता पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कौशिक द्वारा की गई। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। 


Screenshot 2023 10 09 17 14 28 92 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7


कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, पिछले नौ सालों में इस सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया बल्कि गरीबों को उजाडऩे का काम किया है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि फरीदाबाद की बात की जाए और यह विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में कोसों पीछे छूट गया है, यहां न केवल लोग बिजली, पानी, सडक़ें व सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाओं की मार झेल रहे है बल्कि टूटी सडक़ों के चलते परेशान है।

IMG 20231009 WA0370


 उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर इस सरकार ने केवल जनता के खून पसीने की कमाई को हड़पने का काम किया है, लेकिन अब जनता इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करने का संकल्प ले चुकी है और जनता को इंतजार है तो सिर्फ चुनावों का। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने उन्हें अपना आर्शीवाद देकर विधानसभा में भेजा तो वह लोगों को विश्वास दिलाते है कि वह विकास के मामले में इस विधानसभा को हरियाणा की सबसे आदर्श विधानसभा बनाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।

 बलजीत कौशिक ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचे लोगों की तादाद ने यह साबित कर दिया कि जनता परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की ओर जनता उम्मीद भरी नजरों से देख रही है क्योंकि कांग्रे्रस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गाे का उत्थान कर सकती है। श्री कौशिक ने कहा कि आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में कोसों पीछे छूट गया है, यहां विकास के नाम पर टूटी सडक़ें, सडक़ों पर भरा सीवरेज का गंदा पानी और बुनियादी सुविधाओं की कमी नजर आती है, जनता भाजपा को सत्ता सौंप अपने आपको ठगा का महसूस कर रही है। इस मौके पर विचार विभाग कांग्रेस के चेयमरैन विनोद कौशिक ने कहा कि आने वाला समय हरियाणा सहित देश में कांग्रेस का है और कांग्रेस की सरकार बनने पर समूचे फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास करवाया जाएगा। 

इस अवसर पर विनोद कौशिक अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( विचार विभाग), डा सौरभ शर्मा वाईस प्रसीडेंट एआईसीसी, सुनीता फागना जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जवाहर ठाकुर ,अश्विनी कौशिक, सुजाता यादव प्रधान आरडब्त्यूए सेक्टर 10, बाबूलाल रवि, कुंवरपाल मलिक, पंडित मोतीराम शर्मा, देव शर्मा, मानसिंह मान, महेश चंद, हितेश शर्मा, देवेंद्र दीक्षित, डी एस रावत, ओमी यादव, मुकेश यादव एडवोकेट, अनुज शर्मा एडवोकेट, राममेहर गोयल, राजा सैनी, पिंटू सैनी, देबू कौशिक, राजीव शर्मा, मेहरचंद पराशर, महेन्द्र यादव, शिवराम पाराशर, रोहित सैनी, ओ पी सैनी, हैप्पी सिंह, सुनील पाराशर, दानिश अली, मुख्तयार जुल्फिकार मलिक, विक्रम पोसवाल, महेश बैंसला, पवन चांद, दुर्गा प्रसाद, आबिद, पम्मी मान, लाडो देवी, सरला भामोत्रा, प्रीतम प्रधान, सोनू, रामकुमार, राजबीर चौहान चेयरमैन, गुलशन सेठी, तरुण खरबंदा, रमेश सरपंच, बिल्लू प्रधान, विकास फागना, रंधावा फागना, अर्जुन सैनी, बलबीर बघेल, राजेश शर्मा, अर्जुन तंवर, रूपेश, जयदत्त, रामबीर, हरिलाल गुप्ता, ओपी भारद्वाज, संदीप पाराशर, जतिन कौशिक, डा सोनू ठाकुर, दीपक पांचाल, वीरेंद्र शर्मा, प्रताप सिंह बामल, अजय बहल, राजपाल शर्मा, सचिन सरीन, राजीव वालिया, जगदीश पाराशर, सुरेश कंबोज, शिवराम शर्मा, जयभगवान भारद्वाज, अरविंद शर्मा, नरेन्द्र चौधरी, केडी शर्मा, सुनील गुप्ता, विजय शर्मा एडवोकेट, उमाशंकर, रत्न सैनी, जीशान सोनू बंसल,  मंगत, रिंकू यादव, शैलेंद्र, राजेेंद्र सिंह, दर्शन बिग बॉस, मुकेश शर्मा, दीपक, मास्टरपाल एसीपी, कृष्ण तनेजा, सुरेंद्र तंवर, राजू पाराशर, एन के शर्मा, भीम, योगेंद्र अत्री, ईश्वर कौशिक, विपेन टंडन, पूनम शर्मा, ओपी शर्मा, कमलेश गोयल,  श्री भगवान शर्मा संगीत श्याम, राजेश दहिया, ओम शर्मा, राजपाल दहिया, चौ नरवीर तेवतिया, सोनू मौर्य, जगजीत नैन, आरडब्ल्यूए प्रधान, लोम मित्तल, सतीश गर्ग, कौशल गर्ग, मनोज, ललिजत, पिंटू गोयल, चंदर जैन, पवन गोयल, जितेंद्र गर्ग, योगेश मित्तल, नरेश शर्मा, ओपी भारद्वाज, शीतल भारद्वाज, जयभगवान मित्तल, चौधरी प्यारेलाल, सुभाष, प्रवीन अरोडा, प्रवीन अरोड़ा, राजकली तेवतिया, छत्तर खान, महेश चंद गोयल, ज्ञान प्रकाश शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।



Read more

Local News