back to top
Friday, October 24, 2025

गरीब, पिछड़ा व दलित विरोधी भाजपा को वोट की चोट से सिखाओ सबक: रघुबीर तेवतिया

Share

समस्त पृथला सैन समाज ने बडी सभा का आयोजन कर कांग्रेस प्रत्याशी का दिया समर्थन

फरीदाबाद,17सितम्बर
(रूपेश देव)
। 
पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया के चुनावी अभियान को आज उस समय बडा बल मिला जब समस्त पृथला सैन समाज ने एकजुट हो एक बडी सभा का आयोजन कर पृथला क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को खुलकर अपना समर्थन देते हुए चुनाव में विजयी आर्शीवाद दिया। पृथला में आयोजित इस विशाल जनसभा में हजारों की संख्या में उपस्थित सैन समाज के लोगों ने पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया को पगडी बांधकर जहां अपने अपने समर्थन का ऐलान किया वहीं शेष बचे हुए दिनों में क्षेत्र में प्रचार व प्रसार में भी जुट जाने का आश्वान दिया।

photo%20Raghubir%20tewatia%20prithla

सभा में भारी भीड से गदगद पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने लोगों को भावनात्मक जोडते हुए कहा कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान बता रही है कि सैन समाज ने कांग्रेस को जिताने का पक्का मन बना लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने इस जोश और उत्साह को बढाते हुए एकजुट हो कांग्रेस पार्टी के चुनाव निशान हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें जिससे कि आने वाले समय में हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस की सरकार बन सके और पृथला क्षेत्र को फिर से विकास व रोजगार में प्रधानता दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि गरीब, दलित व पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता से ग्रस्त भाजपा को वोट की ताकत से सबक सिखाने का सही समय आ गया है। क्योंकि लोकतंत्र में वोट ही सबसे बडी ताकत होती है, इसलिए अपनी वोट की ताकत का एहसास कराओ। जिससे कि इन जुम्लेबाजों का सबक सिखाया जा सके।


 उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की गारंटी पर विश्वास है, क्योंकि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने हमेशा आम गरीब, किसान, मजदूर, कमेरे, दलित, पिछडों व युवा-महिला तथा बेरोजगारों के हितार्थ कार्य  किए हैं। जबकि उसके उलट भाजपा के दस वर्ष के शासन में पृथला क्षेत्र की विकास व रोजगार के मामले में जो दुर्गति हुई है वह किसी से छिपी नहीं है। इसलिए अब समय है कि सब एकजुट हो जाओ और अपने आप को कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया बनकर चुनाव लड़ो। कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से पृथला क्षेत्र को ईमानदारी, विकास व रोजगार देंगे।

इस मौके पर समस्त पृथला सैन समाज के डॉ. प्रवीण, अमर सिंह, कपिल सरपंच नाई नंगला, किशन सरपंच सिकरौना, ऋषि, महावीर रामकिशोर, जगदीश मास्टर फतूहपुर, सतबीर गदपुरी, कुंवरपाल, अरसद, नदियापुर, डॉ. हरिचंद, संदीप मछगर, नेताजी रमेश, साहुपुरा, सतीश मैम्बर आदि पृथला क्षेत्र के विभिन्न गावों के सैन समाज के लोग मौजूद थे।

इसके उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया ने घाटौट, सदरपुर, नाई नंगला, भगवान नगर, प्याऊ नंगला, बढऱाम व खजूरका में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जहां उनका फुलमालाओं व पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया।


Read more

Local News