एक पेड़ माँ के नाम अभियान, एनएचएआई अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने नेशनल हाइवे पर लगाए सैंकड़ों पौधे
गुरूग्राम/फरीदाबाद,02 अगस्त
(दयाराम वशिष्ठ)। “एक पेड़ माँ के नाम है।” जिसके तहत पूरे देश मे पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह अभियान जलवायु परिवर्तन की समस्या का सबसे सटीक जवाब है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की। इसे लेकर एनएचएआई के अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने मिलकर टोल प्लाजा पर पौधारोपण किया।
(दयाराम वशिष्ठ)। “एक पेड़ माँ के नाम है।” जिसके तहत पूरे देश मे पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह अभियान जलवायु परिवर्तन की समस्या का सबसे सटीक जवाब है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की। इसे लेकर एनएचएआई के अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने मिलकर टोल प्लाजा पर पौधारोपण किया।
पौधारोपण करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय राजमार्ग से दिल्ली के क्षेत्रीय अधिकारी मोहमद शफी ने कहा कि आज अगर हमे जलवायु परिवर्तन लाना है तो एक पेड़ जीवन में अवश्य लगाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि पौधे के बड़े होने तक उसके बच्चे की तरह देखभाल करो, बाद में बड़ा होने पर बह आपकी माँ की तरह चिंता करेगा। आज देश की जनसंख्या जितनी है, उसकी आधी जनसंख्या भी पेड़ लगाए तो देश के अंदर एक अलग हरियाली देखने को मिलेगी।
यह पौधरोपण घामडोज़ टॉल प्लाजा के के बराबर रिक्त पड़ी भूमि पर किया गया। इस अभियान के तहत लगभग 300 पौधे लगाए गए . इस अभियान के तहत मुख्य रूप से फलधारी वृक्ष लगाए गए हैं । एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेश तिलक ने बताया कि विश्व में जलवायु परिवर्तन को लेकर जो चिंताएं बढ़ी है। यह अभियान उसी का जवाब है। इस मानसून के सीजन में उन्होंने अपनी परयोजना इकाई के अंतर्गत आने वाली सभी परियोजनओं में 50000 हजार वृक्षों का लक्ष्य रखा है, जिसमे अभी तक उनके मार्गदर्शन में 20000 वृक्ष लगाये जा चुके हैं , जो की एक बड़ी उपलब्धि है।
भोंडसी थानाध्यक्ष. नरेश यादव ने कहा कि यह अभियान बहुत ही सकारत्मक पहल है। आयोजित किए गए पौधारोपण कार्य के आयोजक वैभव शर्मा ने कहा कि यदि हमे पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो पेड़ लगाने होंगे वरना पर्यावरण सुरक्षित नहीं तो हम भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।एक पेड़ हजारों लोगों को छाया के साथ जीव जंतुओं का आसरा भी बनता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग से मोहम्मद शफी क्षेत्रीय अधिकारी दिल्ली, योगेश तिलक, परियोजना निदेशक, पी.आई.यू-रेवाड़ी, योगेश कुमार पाठक प्रबंधक-तकनीकी पी.आई.यू-रेवाड़ी, प्रकाश तिवारी, प्रबंधक-तकनीकी पी.आई.यू-रेवाड़ी मनोज कुमार-टीम लीडर, स्वतंत्र इंजीनियर, पी.आई.यू-रेवाड़ी,राजेश कुमार-रेजिडेंट इंजीनियर, पी.आई.यू-रेवाड़ी’ वैभव शर्मा क्षेत्रीय प्रमुख एवं प्रमुख कॉर्पोरेट मामले-एचसी, नरेश यादव थाना प्रभारी भोंडसी, राकेश भारद्वाज, परियोजना प्रबंधक,गुरूग्राम सोहना खंड एनएचएआई, रियायतग्राही और आई.ई.टीम के अन्य गणमान्य सदस्य सतीश कुमार,संजय पोसवाल,राहुल राज,अनुविन्द,शशि आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।