back to top
Tuesday, October 21, 2025

जसबीर व अक्षय ने गाँव अरुआ का नाम किया रोशन – एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ

Share

ग्राम पंचायत अरुआ की सरदारी ने जसबीर व अक्षय की अग्निवीर में नियुक्ति होने पर ढोल बाजे के साथ किया स्वागत

फरीदाबाद,28 अक्तूबर(रूपेश देव)। ग्राम पंचायत अरुआ में जसबीर,अक्षय दोनों का अग्निवीर (फौज)में नियुक्ति होने पर आज एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ प्रदेश सचिव भाजपा एससी मोर्चा हरियाणा ने अपने गाँव की सरदारी और पंचायत मेम्बर,नंबरदारो के साथ मिलकर ढोल बाजे के साथ स्वागत सम्मान किया।

Screenshot 2023 10 28 14 50 48 97 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

इस अवसर पर एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ ने कहा कि जसबीर और अक्षय का अग्निवीर में नियुक्ति होना हमारे गांव के लिए गौरव की बात है। इन्होंने हमारे गांव का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर गाँव के मुख्य रूप से नेपाल शर्मा पंचायत मेम्बर,अशोक शर्मा मेंबर ,सुरेंद्र नाथ मेम्बर,ज़िले मेम्बर,राजसिंह नंबरदार,महेंद्र शर्मा ओमजी,राजेंद्र शर्मा,गोपाल शर्मा,जयदेव,जगदीश ,बीर सिंह,वेद शर्मा,वेदपाल,विष्णु शर्मा,बिशनशर्मा भोला,चन्द्र नाथ,भूरा नाथ,रवींद्र नाथ,मोहरपाल ,संतराम बाल्मीकि,जवाहर,सहित गाँव अरुआ के सैकड़ों लोगो ने बधाई व शुभकामनाएँ दी।

Read more

Local News