ग्राम पंचायत अरुआ की सरदारी ने जसबीर व अक्षय की अग्निवीर में नियुक्ति होने पर ढोल बाजे के साथ किया स्वागत
फरीदाबाद,28 अक्तूबर(रूपेश देव)। ग्राम पंचायत अरुआ में जसबीर,अक्षय दोनों का अग्निवीर (फौज)में नियुक्ति होने पर आज एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ प्रदेश सचिव भाजपा एससी मोर्चा हरियाणा ने अपने गाँव की सरदारी और पंचायत मेम्बर,नंबरदारो के साथ मिलकर ढोल बाजे के साथ स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ ने कहा कि जसबीर और अक्षय का अग्निवीर में नियुक्ति होना हमारे गांव के लिए गौरव की बात है। इन्होंने हमारे गांव का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर गाँव के मुख्य रूप से नेपाल शर्मा पंचायत मेम्बर,अशोक शर्मा मेंबर ,सुरेंद्र नाथ मेम्बर,ज़िले मेम्बर,राजसिंह नंबरदार,महेंद्र शर्मा ओमजी,राजेंद्र शर्मा,गोपाल शर्मा,जयदेव,जगदीश ,बीर सिंह,वेद शर्मा,वेदपाल,विष्णु शर्मा,बिशनशर्मा भोला,चन्द्र नाथ,भूरा नाथ,रवींद्र नाथ,मोहरपाल ,संतराम बाल्मीकि,जवाहर,सहित गाँव अरुआ के सैकड़ों लोगो ने बधाई व शुभकामनाएँ दी।