DEKHO NCR
फरीदाबाद,21 सितंबर(रूपेश कुमार)। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा प्रदेश शाखा के प्रोग्राम ऑफिसर रामाशीष मंडल की अध्यक्षता में उक्त विद्यालय में नशा मुक्ति व चरित्र निर्माण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे।
डॉ एमपी सिंह ने चरित्र निर्माण पर बल देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शारीरिक व्यायाम योग व मेडिटेशन अवश्य करते रहना चाहिए तथा तामसी भोजन नहीं करना चाहिए। गलत चलचित्र नहीं देखने चाहिए गलत संगति में नहीं रहना चाहिए अपने आदर्श गुरुओं का अनुकरण करना चाहिए माता-पिता की आज्ञा की पालना करनी। चाहिए। किताबों को सच्चा मित्र बनाना चाहिए। आज का होमवर्क कल के ऊपर नहीं छोड़ना चाहिए मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। क्लास में अध्यापकों को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए।
इस अवसर पर रामाशीष मंडल ने रेडक्रॉस फंड तथा रेड क्रॉस की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा जेआरसी कैंप की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के गणित प्रवक्ता सतीश अधाना ने बखूबी से मंच का संचालन किया तथा साइंस टीचर संतराम ने धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सोशल साइंस की प्रवक्ता संतोष मलिक, पीटीआई मीनू, हिंदी की प्रवक्ता प्रेमलता, इंग्लिश के प्रवक्ता नवीन कुमार, संस्कृत टीचर निहाल सिंह, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस से मुकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रमों की विद्यार्थियों ने अत्यंत सरहाना की तथा नशा न करने की शपथ ग्रहण की।