back to top
Sunday, October 19, 2025

तिगांव विधानसभा में बिछाया जा रहा सडक़ों का जाल – राजेश नागर

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,23 सितंबर(रूपेश कुमार)। विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव की करीब 20 सडक़ों को बनाने के काम की शुरुआत करवाई। इस अवसर पर तिगांव सदपुरा रोड़ पर बुजुर्गों के हाथ नारियल फुड़वाकर इसकी शुरुआत की गई। इनको बनाने पर करीब 84 लाख रुपये की लागत आएगी। 

IMG 20230923 WA0146

इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि तिगांव क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। इसके अंतर्गत भतौला से तिगांव तक फोर लेन रोड़ बनाने का काम तेजी पर है जो जल्द ही पूरा हो जाएगी। इसके साथ ही बल्लभगढ़ से तिगांव रोड के चौडीकरण का टेंडर हो गया है। जिसको जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं तिगांव की फिरनी को पक्का करने का काम भी तेजी पर जारी है। इसके साथ खेड़ी पुल से जसाना, नचौली होते हुए मंझावली जाने वाली सडक़ को भी फोर लेन बनाने का काम तेजी से जारी है। जिसके बनने के बाद लोगों को नोएडा होते हुए यूपी जाना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब निरंतर किसी न किसी सडक़ को बनते हुए देखेंगे और तिगांव विकास की नई इबारत लिखेगा। 
नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और सडक़ के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जनता के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से तिगांव आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि तिगांव की जनता ने प्रदेश में सर्वाधिक वोट देकर मुझे विधानसभा में पहुंचाया है। सीएम साहब भी मेरे क्षेत्र को विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। हमारी जनता की मांगों को प्राथमिकता से आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। 
इस अवसर पर तिगांव अधाना सरपंच वेदप्रकाश अधाना, तिगांव नागर सरपंच विक्रम प्रताप नागर, अमन नागर, साहिब राम नागर, सतपाल नागर, पप्पू चेयरमैन, राजेंद्र सरपंच, दयानंद नागर, बलजीत नागर, रामबीर नागर, चौधरी हीरे नागर, रामेश्वर नागर, जगबीर अधाना, ज्ञानचंद नागर, कृष्ण अधाना हाडा, महेश नागर, नरेश मैंबर, प्रमोद नागर, ओमजीत नागर, विनोद भड़ाना, कालू पहलवान, चौ नत्थी नागर, चौ विरेंद्र सूबेदार, जेई राजवीर, पं राजेंद्र नंबरदार, वीरपाल जैलदार, गोरखी नागर, जयकिशन वर्मा, वीर सिंह नागर, सुनील कुमार बीडीसी, पीपी कौशिक, जसवंत अधाना, नरमेश भाटी, कमल मैंबर, कर्मवीर वोहरा, डीपी हरबीर, सतबीर चेची, तेज सिंह अधाना, तेज सिंह अधाना पूर्व बीडीसी, भीम बुखारपुर सरपंच, आजाद नागर, सुभाष नागर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

Read more

Local News