back to top
Monday, October 20, 2025

दीपिका अधाना ने तिगांव का नाम पूरे देश में किया रोशन – रोहित नागर

Share

युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने एयर इंडिया में कमर्शियल पायलट बनने पर दी बधाई

फरीदाबाद,05 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। गांव तिगांव निवासी योगेश अधाना की बेटी दीपिका अधाना का एयर इंडिया में बतौर कमर्शियल पायलट चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रोहित नागर ने दीपिका के निवास पर पहुंचकर उन्हें व उनके परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी। 


11%20(6)


रोहित नागर ने कहा कि दीपिका ने यह उपलब्धि हासिल करके न केवल तिगांव बल्कि फरीदाबाद का नाम देशस्तर पर विख्यात किया है और पूरे तिगांव सहित फरीदाबाद के लोगों को इस बेटी पर नाज है। रोहित नागर ने कहा कि इरादे अगर प्रबल हो तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, दीपिका ने, जिन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत पायलट तक का सफर तय किया और आज पूरे क्षेत्र को इस बेटी की उपलब्धि पर नाज है। 

उन्होंने दीपिका के पिता योगेश अधाना सहित परिवार के अन्य लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी दीपिका इसी प्रकार अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करती रहे, ऐसी हमारी कामना है। इस अवसर पर जगन अधाना, नरेंद्र नागर, धीरज, युवराज, पंकज सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 


Read more

Local News