back to top
Saturday, January 10, 2026

देवली गांव में हाईटेंशन तारों से लोहे का एंगल छू जाने से युवक की मौत,तीन महीने पहले युवक का हुआ था रिश्ता

Share

DEKHO NCR

पृथला,30 जुलाई
(दयाराम वशिष्ठ)
। 
बघौला पुलिस चौकी इलाके के गांव देवली में हाईटेंशन तारोंयों से लगे करंट से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब युवक अपने घर के निर्माण कार्य के दौरान लोहे के एंगल को लेकर उसे जमीन में गाढने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान वह लोहे का एंगल ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों से छू गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने लकडी के डंडा से लोहे के एंगल को तारों से अलग किया, लेकिन तब तक युवक की सांसें थम चुकी थी। जिसे तुरंत पलवल के सरकारी अस्पताल ले  जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

IMG 20240730 WA0309
देवली गांव के रहने वाले बालकिशन का छोटा 23 वर्षीय बेटा सुमित सोमवार दिन में करीब ढाई बजे अपने मकान के चल रहे निर्माण कार्य में राजमिस्त्री का सहयोग कर रहा था। इसी दौरान वह एक लोहे के पाइपनुमा एंगल को लेकर आया। अभी वह उसे घर के बाहर लगाने का प्रयास कर ही रहा था कि वह लोहे का एंगल ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों से छू गया। परिजनों के सामने देखते ही देखते युवक एंगल में उतरे करंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद घबराए लोगों ने लकडी के डंडे से उस एंगल को अलग किया और अस्पताल लेकर दौड पडे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सडक पर आक्रोश दिखाने के बाद हुआ पोस्टमार्टम
देवली गांव में इस हादसा के बाद मातम छाया रहा। चीख पुकार मची रही। गांव के लोग मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराने पलवल के सरकारी अस्पताल पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शी गांव के रहने वाले हरियाणा रोडवेज से सेवानिवृत राजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के लोग शव को करीब ढाई बजे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ मौजूद डॉक्टर पुलिस के कागज तेयार होने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए गिडगिडाते रहे, लेकिन डयूटी पर मौजूद डॉक्टर कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल करता रहा। इसके बाद डॉक्टर ने यह कहते हुए पोस्टमार्टम करने से इंकार  कर दिया कि अब समय ज्यादा हो गया है, पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जाएगा। यह सुनकर गांव के लोग भडक उठे। आक्रोशित गांव के लोगों ने अस्पताल से बाहर गेट पर पहुंचकर हथीन रोड पर जा बैठे। सडक जाम की सूचना मिलते ही हथीन मोड पुलिस चौकी व बघौला पुलिस चौकी मौके पर पहुंची, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए जाने का भरोसा दिलाते हुए आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सडक से हटाया। इसके बाद रात करीब 10 बजे दूसरे डॉक्टर ने पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम किया। अब सवाल है कि आखिर अस्पताल के डॉक्टरों ने आक्रोशित लोगों के सडक पर बैठने के बाद ही ही पोस्टमार्टम क्यों किया?अगर वे इससे पहले ही पोस्टमार्टम कर देते तो शायद इस विरोध करने की नौबत नहीं आती।
… और एंब्यूलेंस से शव पहुंचते ही मच गई चीख पुकार
मृतक युवक सुमित का शव जैसे ही रात 10 बजे के बाद ऐंब्यूलेंस से उतारा गया तो चीख पुकार मच गई। शव पहुंचने के इंतजार में देवली व आसपास गांवों के काफी संख्या में लोग व रिश्तेदार मौजूद थे। मृतक की तीन बहनें अपने भाई को चीख चीख कर पुकार रही थी। बेबस मां कभी रोती बिलखती तो कभी अपने बेटे के शव को देख फफक फफक कर बिलख पडती। इस गमगीन माहौल में सभी की आंखें नम थी। इस हादसे से गांव में मातम छाया रहा। मृतक युवक अविवाहित था, जिसका रिश्ता करीब  3 महीने पहले यूपी के एक गांव से हुआ था। देव उठनी एकादशी के बाद शादी की तिथि तय होनी थी, इसे लेकर घर में जश्न का माहौल बना हुआ था। शादी की तैयारियों को लेकर मकान की मरम्मत का काम चल रहा था, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था।

Read more

Local News