back to top
Friday, October 24, 2025

नरेन्द्र मोदी आज भी देश की जनता की पहली पसंद – करतार सिंह भड़ाना

Share

पूर्व मंत्री ने छह माह पूर्व ही कर दी थी तीन राज्यों में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी

फरीदाबाद,03 दिसंबर(रूपेश देव) छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में आज नतीजे आ चुक हैं। तेलंगाना को छोड़कर तीन राज्यों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। मध्यप्रदेश में बीजेपी पहले से ही सरकार में थी, वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को वह कांग्रेस से छीनने में सफल रही। ऐसे में कांग्रेस के लिए ये नतीजे बड़ा झटका माना जा रहा है।

Screenshot 2023 12 03 17 49 52 31 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12
 हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने चुनाव छह माह पूर्व ही भविष्यवाणी कर दी थी कि तीन राज्यों में डंके की चोट पर भारतीय जनता पार्टी की सरकर आएगी। आज आए परिणामों के बाद छह माह पूर्व की गई उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई। राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है। यहां भी पार्टी ने मध्यप्रदेश की तरह सीएम चेहरा घोषित नहीं किया था। मध्यप्रदेश में सत्ता की बागडोर चार बार के सीएम शिवराज के पास थी। 
हालांकि, बीजेपी ने इस चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 53 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है। ऐसे में तीन राज्यों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिखाई पड़ रहा है। 
भाजपा की इस जीत पर करतार भड़ाना ने कहा कि वह पहले से ही मोदी के नेतृत्व में तीन राज्यों में पार्टी की जीत से आश्वस्त थे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी आज भी देश की जनता की पहली पसंद है और इन नतीजों से चौंकने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।


Read more

Local News