पूर्व मंत्री ने छह माह पूर्व ही कर दी थी तीन राज्यों में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी
फरीदाबाद,03 दिसंबर(रूपेश देव)। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में आज नतीजे आ चुक हैं। तेलंगाना को छोड़कर तीन राज्यों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है। मध्यप्रदेश में बीजेपी पहले से ही सरकार में थी, वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को वह कांग्रेस से छीनने में सफल रही। ऐसे में कांग्रेस के लिए ये नतीजे बड़ा झटका माना जा रहा है।
हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने चुनाव छह माह पूर्व ही भविष्यवाणी कर दी थी कि तीन राज्यों में डंके की चोट पर भारतीय जनता पार्टी की सरकर आएगी। आज आए परिणामों के बाद छह माह पूर्व की गई उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई। राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है। यहां भी पार्टी ने मध्यप्रदेश की तरह सीएम चेहरा घोषित नहीं किया था। मध्यप्रदेश में सत्ता की बागडोर चार बार के सीएम शिवराज के पास थी।
हालांकि, बीजेपी ने इस चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 53 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है, कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है। ऐसे में तीन राज्यों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिखाई पड़ रहा है।
भाजपा की इस जीत पर करतार भड़ाना ने कहा कि वह पहले से ही मोदी के नेतृत्व में तीन राज्यों में पार्टी की जीत से आश्वस्त थे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी आज भी देश की जनता की पहली पसंद है और इन नतीजों से चौंकने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।


