DEKHO NCR
नूंह,16 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। आज बहुचर्चित मोनू मानेसर के ऊपर नूंह साइबर क्राइम थाने में दर्ज एफआईआर नंबर 37 के अंदर एडवोकेट एलएन पाराशर ने जमानत की अर्जी पर आज दोपहर बहस करते हुए मोनू मानेसर को नूंह साइबर क्राइम थाने में दर्ज मुकदमे में जमानत दिलवा दी।
आप सभी को ज्ञात हुआ की नूंह हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गुड़गांव से गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया था जिस मुकदमे में नूंह साइबर क्राइम हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था उसमें एडवोकेट एलएन पाराशर द्वारा 10 तारीख को जमानत की अर्जी लगाई गई थी, आज एडवोकेट एल एन पाराशर ने नूंह अदालत मैं बहस करते हुए कहा कि मोनू मानेसर पर लगाए गए सारे आरोप निराधार है और एक लंबी बहस के बाद मोनू मानेसर को जमानत मिल गई है।
एडवोकेट एलएन पाराशर से बात करने पर उन्होंने बताया कि जल्द ही मोनू मानेसर मुकदमे में राजस्थान के उच्च न्यायालय में जमानत की अर्जी लगाएंगे, उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ-साथ में पटौदी के न्यायालय में भी जल्दी मोनू मानेसर की जमानत की अर्जी लगाई जाएगी।