back to top
Monday, October 20, 2025

नूंह हिंसा मामले में मोनू मानेसर को मिली जमानत

Share

DEKHO NCR

नूंह,16 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। आज बहुचर्चित मोनू मानेसर के ऊपर नूंह साइबर क्राइम थाने में दर्ज एफआईआर नंबर 37 के अंदर एडवोकेट एलएन पाराशर ने जमानत की अर्जी पर आज दोपहर  बहस करते हुए मोनू मानेसर को नूंह साइबर क्राइम थाने में दर्ज मुकदमे में जमानत दिलवा दी।


2023 10image 14 34 529081614lskdjf

आप सभी को ज्ञात हुआ की नूंह हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गुड़गांव से गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया था जिस मुकदमे में नूंह साइबर क्राइम हरियाणा पुलिस ने  मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था उसमें एडवोकेट एलएन पाराशर द्वारा 10 तारीख को जमानत की अर्जी लगाई गई थी, आज एडवोकेट एल एन पाराशर ने नूंह अदालत मैं बहस करते हुए कहा कि मोनू मानेसर पर लगाए गए सारे आरोप निराधार है और एक लंबी बहस के बाद मोनू मानेसर को जमानत मिल गई  है।
एडवोकेट एलएन पाराशर से बात करने पर उन्होंने बताया कि जल्द ही मोनू मानेसर मुकदमे में राजस्थान के उच्च न्यायालय में जमानत की अर्जी लगाएंगे, उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ-साथ में पटौदी के न्यायालय में भी जल्दी मोनू मानेसर की जमानत की अर्जी  लगाई जाएगी।

Read more

Local News