back to top
Wednesday, October 22, 2025

पानी के टैंकर से टकराई ईको कार , चालक की मौत

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,19 नवंबर(रूपेश देव)। दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर कैली गांव के नजदीक एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। इसमें कार सवार 40 वर्षीय सोनू की जान चली गई। उसकी ईको कार पानी के टैंकर से टक्कर हो गई। कार चला रहा सोनू उसके अंदर ही फंस गया। सोनू टैक्सी का काम था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने बीके नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा है।


19fbd 4

बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में रहने वाले रामनरेश ने बताया कि 40 वर्षों से वे यहां पर रह रहे हैं। मूल रूप से वे उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद के रहने वाले हैं। उनका बेटा सोनू किसी काम के सिलसिले में मानेसर गया था। वह दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा एक्सप्रेस से होते हुए बल्लभगढ़ लौट रहा था कि कैली गांव के पास एक्सप्रेस वे पर पेड़ पौधों में पानी डालने वाले एक पानी के टैंकर से सोनू की ईको की टक्कर हो गई।

सोनू अपनी ईको कार में ही फंस गया। वह हादसे के समय कार में अकेला था। हादसे के बाद सोनू को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया, लेकिन तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि उनके ड्राइवर विशाल के पास इसकी सूचना पुलिस ने दी थी, क्योंकि सोनू ने अपने फोन से आखिरी कॉल विशाल को ही की थी।

इसके चलते पुलिस ने आखिरी कॉल विशाल को मिलाई। जिसके बाद उन्हें यह जानकारी प्राप्त हुई। फिलहाल सोनू के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।


Read more

Local News