back to top
Friday, October 24, 2025

पिछड़े व गरीबों के उत्थान में समर्पित रहा बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन – बलजीत कौशिक

Share

कांग्रेसजनों ने दी बाबा साहेब को पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

फरीदाबाद,06 दिसंबर(रूपेश देव)। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक के सेक्टर-9 स्थित कार्यालय पर एक सभा का आयोजन कर बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।


IMG 20231206 174133


 इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बलजीत कौशिक ने कहा कि बाबा साहब ने दलित, वंचित, पिछड़े व गरीब वर्ग के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। उन्होंने इन वर्गो में व्यापक चेतना जागृत करके उन्हे अपने अधिकारों व उनके प्रति हो रहे शोषण व भेदभाव के खिलाफ लडऩे की प्रेरणा दी। बाबा साहब के प्रयासों का ही फल है कि दलित व वंचित वर्ग आज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर अपने संवैद्यानिक हकों को प्राप्त कर रहा है। 

श्री कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब के आदर्शाे को अपनाकर गरीब, पिछड़े, दलित व आमजन की आवाज को बुलंद करने का काम कर रही है, लेकिन सत्तारूढ भाजपा सरकार केवल वोटबैंक  के रूप में इनका इस्तेमाल कर रही है और सत्ता प्राप्ति के बाद इन वर्गाे की अनदेखी करती है। 

कौशिक ने कहा कि दलित, पिछड़े वर्ग को ऐसी राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चलकर पूरी ताकत से लडऩा होगा, तभी वे समाज में सम्मान के साथ रह सकेंगे।  आज बाबा साहब की पुण्यतिथि पर उनके दिखाये रास्ते पर चलकर जातिविहिन व समतामूलक समाज के लिए जीवनभर काम करने का संकल्प लेना ही उनको सच्ची श्रद्घाजंलि है। 

इस अवसर पर मालती देवी, काजल, कमलेश देवी, धर्मपाल, नितिन, जुबेर खान, रोबिन खान, अजय, किशोरी, हेमंत कुमार राजपूत, रामप्रवेश कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 


Read more

Local News