back to top
Friday, October 24, 2025

पृथला में होगा ऐतिहासिक दंगल, 2 लाख की होगी सबसे बडी कुश्ती : राकेश तंवर

Share

बूढी तीज पर्व के अवसर पर 22 अगस्त को पृथला में होगा दंगल

पृथला/फरीदाबाद,21 अगस्त
(रूपेश देव)
 बढ़ी तीज पर्व के उपलक्ष्य में पृथला के दूधौला मोड पर होने वाला ऐतिहासिक दंगल 22 अगस्त को होगा। दंगल के मुख्य आयोजक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के सदस्य राकेश तंवर पृथला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस दंगल में सबडे बडी इनामी कुश्ती 2 लाख रूपये की होगी तथा दंगल में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान आदि अनेकों प्रदेशों के नामी पहलवान भी हिस्सा लेंगे। 

IMG 20240821 152842
उन्होंने कहा कि हमारी हरियाणवी संस्कृति में कुश्ती का बहुत बडा महत्व है, जिसे हम कायम रखेंगे और हर साल बेहतर से बेहतर दंगल आयोजित करते रहेंगे। बूढ़ी तीज पर होने वाले इस दंगल में न केवल पृथला क्षेत्र बल्कि आस-पास के सैकडों गांव से हजारों लोग कुश्ती देखने आते हैं और पहलवानों का मनोबल बढाते हैं। 
उन्होंने कहा कि कुश्ती दंगल से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का भी अवसर मिलता वहीं आपसी भाईचारा भी कायम होगा। उन्होंने लोगों से दंगल में होने वाली पहलवानों की प्रतिभा को देखने की अपील भी की है।


Read more

Local News