back to top
Wednesday, October 22, 2025

फरीदाबाद विश्व के सबसे प्रदूषित शहरो में गिना जाने लगा है – करण दलाल

Share

बल्लभगढ़ की दुर्दशा की जिम्मेदार है भाजपा सरकार – गिरीश भारद्वाज

फरीदाबाद,30 नवंबर(रूपेश देव)वीरवार को बल्लभगढ़ में कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज के नेतृत्व में अपार जनसमूह के साथ फरीदाबाद जिले में बढ़ते जानलेवा वायु प्रदूषण एवं बल्लभगढ़ क्षेत्र में जाम, गंदगी, प्रोपर्टी आईडी एवं आवारा पशुओं जैसी विभिन्न जन समस्याओं को लेकर गूँगे बहरे कुंभकर्ण की नींद सोए प्रशासन के खिलाफ ऐतिहासिक विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ० करन सिंह दलाल शामिल हुए।

IMG 20231130 WA0133
विशाल विरोध प्रदर्शन मार्च जनता के जनसैलाब के साथ पंजाबी धर्मशाला मोहना रोड से शुरू होते हुए गुप्ता होटल मेन बाजार, अग्रसेन चौक घण्टाघर, अम्बेडकर चौक से निकलकर लघु सचिवालय बल्लभगढ़ तक निकाला। उपजिलाधिकारी  परमजीत चहल  के माध्यम से अपनी माँगो को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया।
FB IMG 1701338586724
इस मौके पर पूर्व मंत्री चौ० करन दलाल ने अग्रसेन चौक घण्टाघर  मेन बाजार पर मीडिया और जनता से रूबरू होते हुए कहा कि  हरियाणा की वर्तमान भाजपा सरकार की अनदेखी के चलते बढते वायु प्रदूषण से लोगों के जीवन पर खतरा पैदा हो गया है। फरीदाबाद विश्व के सबसे प्रदूषित शहरो में गिना जाने लगा है यहाँ का वायु गुणवत्ता सूचकांक लगभग- 500 से अधिक पहुंच गया है। जिसका प्रमुख कारण सरकार में बैठे नेताओं के गैर कानूनी खनन, अवैध रुप से चल रहीं बसें, अवैध रुप से औद्योगिक प्लाटों का सब-डिविजिन कर वहां पर अवैध कारखानों का निर्माण, सरकार के संरक्षण में सत्ताधारी दल के नेताओं के उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण के उपाओ की अनदेखी, पूरे शहर में टूटी-फूटी सड़कों के कारण उड़ती धूल, चारों तरफ लगे गंदगी के ढेर तथा सरकार द्वारा बढते प्रदूषण के देख कर भी अनेदखा कर कोई उपाय न करना है। आज आलम यह है कि लगातार लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, फेफडों की परेशानी हो गई है। हम सरकार से पुरज़ोर माँग करते है कि इस ओर ध्यान दिया जाए और इसका समाधान किया जाए।
FB IMG 1701338593791
साथ ही कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने कहा कि लोकतंत्र में जनता द्वारा चुनी गई सरकार जनता की सेवा में सदैव तत्पर होनी चाहिए लेकिन ये बीजेपी सरकार और उसके मंत्री पिछले 10 सालों से जनता का सिर्फ शोषण कर रहें है! आज चाहे सफाई व्यवस्था की बात हो आप बल्लभगढ़ के किसी भी कोने में निकल जाएं। चारों तरफ गंदगी कूड़े का अंबार लगा है ना पीने को साफ पानी है। जाम नगर के नाम से आज हमारा बल्लभगढ़ मशहूर हो चुका है लेकिन सरकार और परिवहन मंत्री के पास कोई योजना नही है इस समस्या से मुक्ति के लिए? हमने पिछले 8 महीने में स्थानीय अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक ज्ञापन दिया 17 मई 2023 को विशाल जनाक्रोश मार्च किया लेकिन इन गूँगे बहरे निक्कमे अधिकारियों के कान पर जू तक नही रेंगी! कैबिनेट मंत्री जिस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करता हो उस इलाके का इतना बुरा हाल आज क्यों हुआ? हमारे व्यापारी भाईयों को आज बेवजह मनमाने ढंग से GST के छापे लगवा कर परेशान किया जा रहा है उनका मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है। साथियों अभी भी समय है जाग जाओ नींद से और अपने बल्लभगढ़ और देश को संकल्पबद्ध होकर इन लूटेरे लोगों से बचा लो।
  
इस मौके पर कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद जगन डागर, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद रोहित सिंघला, राजेश आर्य, विजय कौशिक, जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया कांग्रेस प्रदीप धनखड़, बल्लभगढ़ सोशल मीडिया संयोजक मनीष अरोड़ा, राजाराम ठाकुर, रेणु चौहान, संचित कोहली,धर्मसिंह भाटी,  डॉ० रामनारायण भारद्वाज,राजू धारीवाल, मनधीर मान, अनीश पाल, विजय कृष्ण, करुण भेल, इकबाल खान, बॉबी डागर, योगेश तंवर, विमल अभि, सुगन्ध , पूरनचंद भारद्वाज नरेन्द्र पुजारी, मास्टर गंगाविष्णु शर्मा,  टेकचंद शर्मा, विपिन गोयल, वेदपाल दायमा, गौरव चौधरी, हिमांशु गोयल, परवीन गुप्ता, पंकज गर्ग , अर्जुन सैनी, जीतसिंह गिल, कृष्ण अत्रि, भूपेश गुप्ता, एडवोकेट चंद्रभूषण शर्मा ,  दीपक चौहान, हबीब प्रधान, सुनील भारद्वाज, विजय डागर, सन्तराम वशिष्ठ, राजीव शर्मा, रणवीर डागर, सूरज सेंगर, अलकेश यादव, दिनेश शर्मा, कुणाल, मंजीत, लोकचंद चौधरी, दीपक अरोड़ा, लाला रविन्द्र आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

Read more

Local News