back to top
Monday, October 20, 2025

बिजली कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर यूनियन ने एक्सईएन ग्रेटर फरीदाबाद को सौंपा माँग पत्र

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,10 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद के कार्यकारी अभियंता से बिजली कर्मचारियों की धरातलीय समस्याओं के अहम मुद्दे पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन की यूनिट ग्रेटर फरीदाबाद के यूनिट प्रधान सुनील चौहान व उनके यूनिट सचिव रविदत्त शर्मा की अगुआई में कर्मचारियों की ओर से माँग पत्र का एक एजेन्डा सर्कल सचिव विनोद शर्मा मौजूदगी में कार्यकारी अभियंता की ओर से नरोत्तम सिंह एचडीएम को सौंपा गया। 

IMG 20231010 WA0168
यूनियन के नेताओं का कहना है कि कर्मचारियों के समय पर काम ना होने और उनकी लाम्बित पड़ी समस्याओं का पूर्व में भी माँग पत्र दिया गया था जिस पर कोई काम नही किया गया । अतः अब यूनियन की ओर से दोबारा अपने नोटिस के माध्यम से कार्यकारी कार्यालय को  समय देते हुए बताया कि अगर निर्धारित समय पर बिजली कर्मचारी के काम नही हुए तो मजबूरन वश कर्मचारी अपने विरोध को करने के लिये बाध्य होगा । जिससे उत्पन्न किसी भी प्रकार की अशांति के जिम्मेदार स्वयम कार्यकारी अभियंता ग्रेटर फरीदाबाद होंगे। 

इस मौके पर प्रधान मदन गोपाल शर्मा, लेखराज चौधरी, जितेंदर सिंह, धीर सिंह बुख़ारपुरिया, दिगम्बर लाम्बा, देवेंदर कुमार सैनी, जगदीश चौधरी आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

Read more

Local News