विभिन्न पार्टियों व दलों सहित गणमान्य लोगों ने दिया नवदंपत्ति को आर्शीवाद
फरीदाबाद,01 दिसंबर(रूपेश देव)। फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने अपने इकलौते सुपुत्र जयंत कौशिक का एक रूपए का रिश्ता लेकर समाज में एक मिसाल कायम की है। बहुत ही सादे अंदाज के साथ यह विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें वधू पक्ष से कोई दान-दहेज नहीं लिया गया। कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक द्वारा बेटे की दहेज बिना की गई शादी की न केवल शहर में बल्कि राजनैतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हो रही है।
बलजीत कौशिक का कहना है कि समाज में आज लडक़ी की शादी पर लडक़ी पक्ष से दिखावे के लिए लाखों-करोड़ों रूपए व्यर्थ कर देते है, ऐसे में लडक़ी पक्ष पर बोझ न डालकर स्वयं अपने बेटे के रिसेप्शन पर समाज को एकत्रित कर दहेज रुपी दानव पर करारी चोट की है, जिससे कि समाज में लडक़ी के जन्म पर भी लोग खुशी जता रहे, ऐसे प्रयास से भू्रण हत्या पर भी रोक लगेगी। उन्होंने अपने बेटे का विवाह एक रूपए में करके यह संदेश दिया है कि असली धन-दौलत बहू-बेटी होती है इसलिए समाज के लोगों को जागरूक होना चाहिए और बिना दहेज के लिए शादी करके बहू-बेटियों का सम्मान करना चाहिए।
दरअसल कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक के सुपुत्र जयंत कौशिक का विवाह अंकिता से सम्पन्न हुआ। अंकिता मूलरूप से पटना तथा फिलहाल गुडग़ांव में रहती है। अंकिता के माता-पिता नहीं है, उसके मामा ने उसकी परवरिश और उसका विवाह करवाया।
जयंत कौशिक व अंकिता का रिसेप्शन समारोह पृथला स्थिल लोटस गार्डन में सम्पन्न हुआ, जहां छत्तीसगढ़ की प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक राजेश नागर, नरेंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक ललित नागर, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज,सुनीता फागना, विकास फागना सहित भाजपा, कांग्रेस, जजपा, इनेलो आदि के नेताओं के अलावा शहर के उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने जयंत कौशिक व अंकिता का आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल दांपत्य जीवन की कामना की।


