क्लश यात्रा में श्रीमद्भागवत गीता शिरोधार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ: विवेक प्रताप
फरीदाबाद,19 नवंबर(रूपेश देव)। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के एसजीएम नगर में भगवत कथा श्री राधा कृष्ण मित्र मण्डल के तत्वाधान में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने सिर पर कलश रखकर एसजीएम नगर का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा निकाली । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक प्रताप सिंह उपस्थित हुए।
कांग्रेस के नेता विवेक प्रताप सिंह ने आयोजकों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और कहा कि आज उन्हें भागवत गीता को शिरोधार्य का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भागवत के साथ परिक्रमा करना ब्रह्मांड के सभी देवी देवताओं की परिक्रमा करने के समान है। यह अमर कथा है जिसको सुनने से हमारा ही नहीं अपितु हमारे पित्रों का भी उद्धार हो जाता है। जब हमारे बड़ों के पुण्य हमारे सामने आते हैं तो हमें संतों का सानिध्य मिलता है।
इस अवसर पर कथा व्यास पं रोशन लाल वशिष्ठ जी ने सभी श्रद्धालुओं को आर्शिवाद दिया और कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने उद्धार के लिए श्रीमद्भागवत कथा को सुने। कथा सुनने से हमारा ही नहीं बल्कि पित्रों का भी उद्धार हो जाता है। विनोद कौशिक ने बताया कि कथा का आयोजन आगामी 25 नवम्बर तक किया जाएगा , वहीं 26 नवम्बर को हवन करने के उपरांंत दोपहर को भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर कांग्रेस के नेता एडवोकेट राजेश बैंसला, ओ पी गौड़, शिक्षाविद भारत भूषण आर्य, विनोद कौशिक, शिवचरण गर्ग, महेश अग्रवाल, सुरेन्द्र दुग्गल, दिनेश गर्ग, मूलचंद गर्ग, मुरारी लाल गर्ग, विष्णू अग्रवाल, नवीन शर्मा , महेन्द्र मंगला सहित अनेक गणमांय लोग उपस्थित हुए।