back to top
Tuesday, October 21, 2025

भाजपा-जजपा सरकार गूंगी-बहरी तथा जनविरोधी है – मास्टर ऋषिपाल

Share

ग्रीन एक्सप्रैस वे का गांव मोहना में उतार चढ़ाव नही देने पर विधायक नयनपाल रावत व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर जमकर बरसे मास्टर ऋषिपाल 

फरीदाबाद,18 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। गांव मोहना में जेवर एयरपोर्ट के लिए बनाए जा रहे ग्रीन एक्सप्रैसवे से गांव मोहना में कट न देने से नाराज चल रहे ग्रामीणों का धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। 

IMG 20231018 WA0129
धरने की सूचना मिलते ही आज फरीदाबाद किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता मास्टर डा. ऋषिपाल मास्टर धरना स्थल पर पहुंचे और केन्द्र व राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए मोहना में कट देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जब तीन मई 2022 को गांव पन्हेड़ा में 52 पाल की कथा के दौरान जनता को वचन दे चुके थे कि गांव मोहना में ग्रीन एक्सप्रैसवे निर्माण के दौरान कट बनेगा, लेकिन अब दूर-दूर तक इसका नाम नहीं है। इस एक्सप्रैसवे में जो कट है वह या तो बल्लभगढ़ में या फिर उत्तर प्रदेश में है। जोकि मोहना के आसपास के 40-50 गांवों को बिल्कुल अलग-थलग कर देता है। 
IMG 20231018 WA0134
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे प्रतिष्ठित पद का क्या औचित्य रह जाता है, जब उनके द्वारा दिए गए वचन के अनुसार काम ही नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि यहां तो पूरा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में नहीं है, या फरीदाबाद का कोई प्रभावशाली नेता अपने निजी स्वार्थ के चक्कर में मुख्यमंत्री को गुमराह करके यहां एक्सप्रैसवे पर चढऩे-उतरने के लिए कट नहीं देना चाहता। 
IMG 20231018 WA0131
मास्टर ऋषिपाल ने यह भी कहा कि गांव मोहना और आसपास के 20 गांव तो विकास की मुख्य आधार से बिल्कुल अलग-थलग पड़ जाएगें। इससे उनका अत्याधिक आर्थिक नुकसान भी होगा और भविष्य में इस क्षेत्र में कोई उद्योग धंधे भी नहीं पनपेगें। 
IMG 20231018 WA0130
मास्टर ऋषिपाल ने प्रशासन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता के टैक्सो से उनका वेतन दिया जाता है, वह जनता के सेवक है और उनका प्राथमिक फर्ज बनता है कि वह मौके पर जाकर जनता की परेशानियों को देखें और मुख्यमंत्री से आग्राह करके यहां तुरन्त कट बनवाने की व्यवस्था की जाए।
Screenshot 2023 10 18 14 37 28 49 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817
मास्टर ऋषिपाल ने तल्ख लहजे में कहा कि भाजपा-जजपा सरकार एक गूंगी-बहरी सरकार है, यहां इनके ज्यादातर निर्णय जन विरोधी है। यह सरकार बगैर धरना-प्रदर्शन किए और कोई कार्य नहीं करती। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए बताया कि गांव चंदावली में अंडरपास, मिण्डकौला में हाईवे से उतार-चढ़ाव आदि जनता के महीनों तक धरना देने के बाद पूरे हुए। 
उन्होंने केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा इस कट के बारे में इलाके के मौजिज लोगों द्वारा मिलने पर उनकी बात अच्छे से न सुनना और उनके साथ अपमानजनक व्यवहार करना घोर निंदनीय है। क्योंकि इन्हीं लोगों की वजह से आज वो इतने बड़े पद पर सुशोषित है। 
आज के धरने पर आयोजित सभा की अध्यक्षता 93 वर्षीय श्री रिसाल सैके्रटरी ने की। इस मौके पर निम्नलिखित मौजूद लोग उपस्थित रहे जिनमें प्रभु मास्टर, रतिराम अत्री, ओमी सरपंच, किशन सरपंच, मनोज बीसला, विवेक कुमार, ईश्वर नम्बरदार, महावीर अत्री, इलियास सरपंच, राजेश भाटी, जयपाल फौजी आदि उपस्थित थे।

Read more

Local News