पृथला क्षेत्र के नरहावली में कांग्रेस प्रत्याशी का हुआ जोरदार स्वागत
फरीदाबाद,15सितम्बर
(रूपेश देव)। पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह तेवतिया ने कहा कि आज किसान, कमेरे, महिला, कर्मचारी हर सहित वर्ग अपने आपको ठगा सा महशूस कर रहा है। भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों के चलते जहां बेराजगारी बढ़ रही है वहीं घपले-घोटालों का राज चल रहा है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं है और पोर्टल व फैमिली आईडी के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। वहीं विकास के नाम पर कुछ दिखाई नहीं देता और विकास के नाम पर सिर्फ घोटाले ही हो रहे है।
जहां सडकों का बुरा हाल है वहीं सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग आज फिर से भूपेन्द्र सिंह हुडडा सरकार के राज को याद कर रहे है क्योंकि फरीदाबाद और पलवल जिले में जितनी भी विकास योजनाएं दिख रही है वह सब हुड्डा साहब की ही देन है। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि कांग्रेस सरकार बनते ही फिर से पृथला क्षेत्र में विकास और रोजगार की रफ्तार बढाई जाएगी। श्री तेवतिया आज अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव नरहावली में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में हजारों लोगों की उपस्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर तेवतिया को जहां पगडी बांधकर सम्मानित किया गया वहीं उन्हें फूलों की एक बडी माला पहनाकर अपने समर्थन और सहयोग का भी आश्वासन दिया।


