back to top
Monday, October 20, 2025

महाराजा अग्रसेन ने दी वैश्य समाज को एक नई दिशा – विपुल गोयल

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,16 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। लायंस क्लब पलवल द्वारा हुडा चौक के पास अग्रसेन जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें आयोजनकर्ता की भूमिका अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन की रही। उक्त कार्यक्रम मे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

IMG 20231016 WA0117
पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मंच से सम्बोधित करते हुए सबसे पहले आयोजनकर्ताओ कों सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा की हम सभी ऐसे क्षत्रिय राजा के वंशज है जिन्होंने हमारे वैश्य समाज को एक नई दिशा और समाज कों विश्व मे पहचान देने का काम किया। पूर्व मंत्री ने कहा की महाराजा अग्रसेन ने जो पांच हजार साल पहले एक ईट और एक रुपया” का समाजवादी सिद्धांत का संदेश उनके वैश्य समाज कों दिया था आज भी समाज उसका पालन कर रहा है। 

IMG 20231016 WA0120

इस अवसर पर पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम में पहुंचकर सबसे पहले महाराजा अग्रसेन के सामने दीप प्रज्वललित करके माथा टेका क्षेत्र व प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए सभी के उन्नति की कामना की। इससे पहले आयोजनकर्ताओ ने पूर्व मंत्री कों फूल मालाओ के साथ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया व कार्यक्रम मे आने पर आभार जताया। इस मौके पर पलवल के स्थानीय विधायक दीपक मंगला भी मौजूद रहे।
IMG 20231016 WA0114
इस मौके पर नरेश सिंगला, संजय गर्ग, शंकर भगत, खंडेलवाल, प्रदीप मंगला, संजय कुमार, विनोद बंसल, अजय मंडकोला, नरेश चौधरी, हरीश मित्तल, विकास मंगला, महाबीर सिंह, मनीषा गुप्ता, साधना बंसल, पूनम गर्ग व तमाम अग्रसमाज के सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Read more

Local News