back to top
Monday, October 20, 2025

यातायात पुलिस ने रॉन्ग पार्किंग करने वाले 728 वाहन चालकों के काटे चालान

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,17 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। एसएचओ ट्रैफिक के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस टीम ने एक दिन में रॉन्ग पार्किंग के 728 वाहन चालकों के चालान काटकर जुर्माना लगाया। अभियान के दौरान वाहन चालको के चालान किए गए जिसमें रोंग साइड, नो-पार्किंग,अंडर एज ड्राइविंग, रॉन्ग लेन, ओवर स्पीड, इत्यादि के चालान किए गए है। साथ ही ऑटो के यूनिक कोड के रजिस्ट्रेशन कराने वाले 535 ऑटो पर यूनिक कोड लगया है। 

 

IMG 20231017 WA0110

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जिसके तहत यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान के एक दिन में 2066 वाहन चालको के चालान काटे गए। जिसमें 932 ई-चालान और 1134 पोस्टल चालान काटे गए है। ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो का यूनिक कोड का रजिस्ट्रेशन कराने वाले 535 ऑटो के यूनिक कोड लगाए है। अब तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले 4831 ऑटो के यूनिक कोड लगाए जा चुके है। 
IMG 20231017 WA0112
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात पुलिस ने रोंग पार्किंग करने वालों को लेकर अभियान की शुरुआत की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत वाहन चालको के चालान किए गए जिसमें रोंग साइड, नो-पार्किंग,अंडर एज ड्राइविंग, रॉन्ग लेन तथा ओवर स्पीड, अवैध पार्किंग इत्यादि में 2066 चालान कर जुर्माना किए गए है। इस दौरान वाहन चालको को समझाया भी जा रहा है कि वह अपनी लाइन में ड्राइव, नो-एंट्री में प्रवेश न करें। दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के यात्रा न करे। 
IMG 20231017 WA0111
वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि नो-एंट्री में प्रवेश की वजह से लोगो को जाम का सामना करना पडता है जिसके कारण कई बार दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है। इसके साथ ही उन्हें समझाया गया कि कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है क्योंकि उन्हें यातायात नियमों का ज्ञान नहीं होता जिसकी वजह से वह सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं इसलिए बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। 
पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का अनुसरण करने के लिए जागरूक किया। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का अनुसरण करने के लिए जागरूक किया।

Read more

Local News