back to top
Wednesday, October 22, 2025

रक्तदान महादान, इंसान की जान बचाने के लिए रक्त की एक एक बूंद है कीमती : केएल बंसल

Share

DEKHO NCR
पृथला,17 नवंबर(दयाराम वशिष्ठ)। गुरूवार को पृथला औद्योगिक इलाके के ततारपुर स्थित डी डवलपमेंट इंजीनियरिंग कम्पनी में रोटरी क्लब अर्थ फरीदाबाद व डॉनर्स क्लब पलवल के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अतुल कृष्ण बंसल की यादगार में इस रक्तदान शिविर का आयोजन अतुल कृष्ण बंसल फांडेशन के तहत देश भर में कम्पनी की विभिन्न शाखाओं में रक्तदान किया गया। जिसमें 255 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
IMG 20231117 WA0099

पृथला फरीदाबाद के ततारपुर कम्पनी के प्लांट में सीएमडी केएल बंसल ने कम्पनी डायरेक्टर शिखा बंसल, श्रुति बंसल, अश्विका बंसल व विवान बंसल के साथ रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर बंसल ने कहा कि रक्तदान महादान है, इंसान की जान बचाने के लिए रक्त की एक एक बूंद कीमती है, इसलिए हर इंसान को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने शिविर में रक्तदान करने पहुंचे कम्पनी प्रबंधक व कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि मानवता की सेवा में आपका यह सद्कर्म टूटती सांसों को संबल प्रदान करता है। इस पुनीत कार्य की बदौलत काफी संख्या में लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सकता है। मुझे खुशी है कि रक्तदान में सदैव अग्रणी, हमारे क्षेत्र में स्वैच्छिक रक्तदान सामाजिक सरोकार का रूप ले चुका है। मेरा आग्रह है कि परिवार में मांगलिक अवसरों व स्मृति पर्वों पर रक्तदान की परम्परा स्थापित करें।

16 नवंबर को प्रति वर्ष लगाया जाता है रक्तदान शिविर
कम्पनी में अतुल कृष्ण बंसल फाउंडेशन के तहत हर वर्ष 16 नवंबर को रक्तदान शिविर लगाकर यह पुनीत कार्य किया जाता है।कम्पनी के सीएमडी केएल बंसल ने बताया कि रक्तदान पुनीत कार्य होता है। इस दिन उनके सभी देश भर के प्लांट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें कम्पनी प्रबंधक व कर्मचारी वर्ग बढ चढकर भाग लेते हैं। इससे उनके मन को सकुन मिलता है। कम्पनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एम मदान ने बताया कि देशभर के कम्पनी के सभी प्लांट में 255 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर के दौरान रक्तदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। शिविर में विकास मित्तल व अल्पना मित्तल ने भी सराहनीय भूमिका निभाई

Read more

Local News