DEKHO NCR
– वार्ड 23 में हर जगह कूड़े के लगे ढेर, जनता परेशान
– पूर्व पार्षद जितेंद्र भड़ाना से लोगों ने लगाई गुहार
फरीदाबाद,02 जून, रूपेश कुमार । बड़खल विधानसभा के वार्ड 23 में कूड़े को ले कर कोहराम मचा हुआ है। जिसको लेकर वार्ड के सैकड़ों लोग पूर्व पार्षद जितेन्द्र भड़ाना (जिते भाई) के कार्यालय पर पहुंचे और वार्ड की दुर्दशा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने से कूड़े वाला कूड़ा उठाने नहीं आ रहा है और अगर कभी कभार आता भी है तो बिना कूड़े लिए चला जाता है।
अगर कोई निवासी उसे रोकता है तो उल्टा सीधा बोलता है। लोगों ने कहा कि इसको लेकर हमने मेयर को भी उन्होंने शिकायत की तो वहाँ से भी कोई जवाब नही मिला। लोगों की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पूर्व पार्षद जितेंद्र भड़ाना (जिते भाई) ने नगर निगम कमिश्नर को फ़ोन कर लोगों की शिकायत से अवगत कराया और बड़खल विधानसभा से विधायक धनेश अदलखा को इस समस्या से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि 10 तारीख तक सब ठीक हो जाएगा। जितेंद्र भड़ाना ने कहा कि अगर 10 तारीख तक इस समस्या का सही से निपटारा नही हुआ तो हम सब वार्ड वासियों को लेकर बड़खल के विधायक धनेश अदलखा और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिलेंगे और अपने क्षेत्र की समस्या उन्हें बताएंगे और इस कूड़े की समस्या का परमेनेट इलाज कराएंगे और पहले की तरह हर घर से कूड़े उठाने की व्यवस्था करेंगे। अगर ठेकेदार बदलना होगा तो वो भी बदलवाएंगे और अगर मेंजमेंट बदलना होगा तो वो बदला जाएगा परन्तु वार्ड वासियों को परेशानी नही होने देंगे।a