DEKHO NCR
फरीदाबाद,28 सितंबर(रूपेश कुमार)। क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गोविंद और दिनेश का नाम शामिल है। आरोपी गोविंद फरीदाबाद के गांव भनकपुर का हाल में एसजीएम नगर के एरिया में तथा आरोपी दिनेश फरीदाबाद के गांव भाखरी का रहने वाला है। दोनों आरोपी एक दूसरे के दोस्त हैं। दोनों आरोपियों ने थाना एसजीएम नगर के एरिया से ऑटो चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है।
क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से दोनों आरोपियों को सेक्टर 48 हुड्डा मार्केट के एरिया से ऑटो सहित काबू किया है। दोनों आरोपी ऑटो में बैठकर शराब पी रहे थे। दोनों आरोपी नशे के आदि है नशे की पूर्ती व खर्चा चलाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने मिलकर 17 सितंबर की रात को 20 फुट रोड नियर नेहा पब्लिक स्कूल एस जी एम नगर फरीदाबाद से ओटो चोरी किया था। आरोपी गोविंद ने पहले भी ट्रैक्टर चोरी की वारदात को राजस्थान में अंजाम दे रखा है। जिसमें आरोपी जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेशकर जेल भेजा गया।