DEKHO NCR
फरीदाबाद,17 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साहिल फरीदाबाद के एनआईटी की गांधी कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से मोटरसाइकिल सहित बडखल झील चौक से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने मोटरसाइकिल को थाना सराय के एरिया में स्थित कम्पनी की पार्किंग में से चोरी किया था। आरोपी नशा करने का आदी है नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारदातो को अंजाम देता है। आरोपी पहले भी एक अवैध हथियार का मामला दर्ज है। आरोपी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।