back to top
Monday, October 20, 2025

विकसित राष्ट्र के निर्माण में स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण – शशांक प्रिय

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,02 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्तूब महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत सीजीएसटी विभाग ने रविवार को एन.एच.4 स्थित केन्द्रीय विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया। 

IMG 20231002 WA0356
केन्द्रीय माल और सेवाकर विभाग के सैंकड़ों अधिकारी एवं कर्मचारीगण एकत्रित होकर इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे और स्वयं अपने हाथों से उन्होंने सफाई की। जीएसटी सीबीआईसी मेंबर शशांक प्रिय ने इस मौके पर आए हुए तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्कूल में सफाई करने लिए प्रेरित किया और कहा कि स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनें। इस मौके पर पेड़ों की कटिंग एवं छंटाई की गई, पौधे लगाए गए, स्कूल परिसर में पड़े कूड़े को साफ किया गया और पॉलीथिन एवं अन्य पॉलीबैग को वहां से हटाकर कूड़ेदान में डाला गया। 
शशांक प्रिय ने कहा कि स्वच्छता की मुहिम लगातार जारी रहनी चाहिए और यह स्वच्छता अभियान 2 अक्तूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण और अगर हमें विकसित राष्ट्र बनना है तो स्वचछता बहुत महत्वपूर्ण। हम अपने आसपास, अपने घर, कार्यालय एवं मोहल्ले को साफ रखेंगे, तो एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं। श्री शशांक ने कहा कि हमें ई वेस्ट को कूड़ेदान में ही डालना चाहिए और इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की जरूरत है। 
इस मौके पर सीजीएसटी विभाग के चीफ कमिश्नर उपेन्द्र गुप्ता पंचकुला, कमिश्नर सोफिया मार्टिन जॉय, ज्वाइंट कमिश्नर अनुज अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर प्रमोद श्योराण, असिस्टेंट कमिश्नर भगवान सिंह मीणा, जगदीश कुमार, किशन चंद, सुप्रीटेंडेंट हेडक्वार्टर प्रदीप मीणा, कपिल राणा, संजय राय, रोहित चौधरी, मनोज कुमार, विनोद शर्मा, सुमित जैन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


Read more

Local News