back to top
Tuesday, October 21, 2025

सबडिवीजन पाली के कर्मचारियों ने सर्कल सचिव विनोद शर्मा व यूनियन नेताओं के आगे अपना दुखड़ा रोया

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,18 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। आज हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन फरीदाबाद की सर्कल कार्यकारिणी ने सर्कल सचिव विनोद शर्मा के नेतृत्व में बल्लभगढ़ डिवीजन जोन की सोहना रोड सरूरपुर चौक स्तिथ सब डिवीजन पाली में बल्लभगढ़ यूनिट प्रधान मदन गोपाल शर्मा एवम उनके यूनिट सचिव सुरेन्दर शर्मा की मौजूदगी में प्रदेशस्तरीय चल रहे यूनियन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अपने बिजली कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी रोजमर्रा व धरातलीय समस्याएँ जानी।

IMG 20231018 WA0106
 एचएसईबी वर्कर यूनियन के नेताओं का सब डिवीजन पाली पहुँचने पर बिजली दफ्तर के कर्मचारियों ने अपनी ओर से यूनियन नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए जोरदार स्वागत किया और बताया कि दफ्तर में काफी समय से कर्मचारियों के काम लाम्बित चले आ रहे हैं । जिसमे सब डिवीजन पाली कार्यालय के अंतर्गत आने वाले कंप्लेंट सेन्टर भांकरी, डबुआ पाली रोड, पाली, फतेहपुर तगा, धौज, पाखल, सिरोही जो कि सिर्फ नाम मात्र के लिये ये कंप्लेंट सेन्टर बना रखे हैं। 
IMG 20231018 WA0107
इन कंप्लेंट सेंटरों पर कार्यरत बिजली कर्मचारियों के लिए बैठने के लिए कोई जगह तो दूर अन्य सुविधाएं छोड़ें पीने के लिए पानी तक नहीं है और ना ही अपने सामान व टूल आदि को रखने के लिए कोई लॉकर या अलमारी है और लाइन मेन्टेनेन्स के लिए जरूरी सामान की भी कमी भारी है। बिजली की बाधित आपूर्ति को सही तरीके से सुचारू तौर पर सप्लाई की जा सके उसके लिए बिजली कर्मचारी चौक चौराहों पर बैठ कर टेम्परेरी/अस्थायी कंप्लेंट सेन्टर बनाकर पूरी मेहनत से काम कर आमजन को सुविधा देने के लिये बाध्य  हैं । इसके अतिरिक्त अन्य कंप्लेंट सेंटरों जैसे कि नंगला गुजरान एवं पाली क्रेशर जोन पर मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं आदि कई ऐसे कामों को कर्मचारियों ने अपने सर्कल सचिव विनोद शर्मा को नोट कराया।

 इस मौके पर रवि दत्त शर्मा, लेखराज चौधरी, वीरेंदर त्यागी, यशपाल सिंह, रोहित कुमार, जगदीश चौधरी, धीर सिंह बुख़ारपुरिया, राजबीर शर्मा, ललित जांगड़ा, महेश, बलविंदर, ललित, शरीफ, धर्मेंदर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।


Read more

Local News