back to top
Monday, January 12, 2026

सामूहिक प्रयासों से बदलेगी शहर की तस्वीर : डीसी विक्रम सिंह

Share

DEKHO NCR
“एक पेड माँ के नाम” कैंपेन के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाए

– सीएसआर के तहत हरियाली बढ़ाने की पहल में आगे आए सामाजिक संस्थान और संगठन
फरीदाबाद,03 जून, रूपेश कुमार । उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने कहा कि प्रत्येक आवासीय कॉलोनी में पार्कों, सड़कों के किनारे, खाली भूखंडों, ग्रीन बेल्ट आदि में पौधरोपण करें। साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु सामूहिक देखरेख की व्यवस्था की जानी चाहिए। डीसी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में “एक पेड माँ के नाम” के सम्बन्ध में आगामी पौधा रोपण अभियान की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें सभी विभागों को उनकी भूमिका स्पष्ट रूप से दी गई और सहयोग की अपेक्षा की गई।


डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह पौधारोपण सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों, पशुपालन विभाग की डिस्पेंसरी, कृषि विभाग के फार्म और कार्यालय परिसरों, स्कूलों, कॉलेजों, आईटीआई, विश्वविद्यालयों, नहरी विभाग की सरप्लस जमीनों और कार्यालय परिसरों में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी की गैर-वन क्षेत्र घोषित सड़कों, विश्राम गृहों, पंचायत विभाग की भूमियों, पंचायत घरों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मार्किट कमेटी की मंडियों, सड़कों के किनारों, खेल परिसरों, मत्स्य विभाग की भूमि तथा जिले में सक्रिय एनजीओ और सभी आरडब्ल्यूए की उपलब्ध जगहों पर भी पौधारोपण सुनिश्चित किया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी अधीनस्थ संस्थाओं और परिसरों में उपलब्ध भूमि की पहचान कर उसकी विस्तृत जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि अभियान को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके। 
सीएसआर के तहत हरियाली बढ़ाने की पहल में आगे आए सामाजिक संस्थान और संगठन
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, विभिन्न इंडस्ट्री एसोसिएशन, यूनिवर्सिटियां, अस्पताल, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), समाजसेवी संगठन एवं अन्य संस्थाएं अब सड़कों की ग्रीन बेल्ट एवं गोल चक्करों को गोद लेकर उनमें पौधरोपण करने और उनका रखरखाव (मेंटेनेन्स) करने के लिए आगे आ रही हैं। यह पहल कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत संचालित की जा रही है, जिससे शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और नागरिकों को स्वच्छ व हरित वातावरण प्राप्त होगा। प्रशासन द्वारा भी इस पहल को प्रोत्साहित किया जा रहा है और इच्छुक संस्थाओं को चिन्हित स्थानों पर कार्य करने की अनुमति दी जा रही है। उम्मीद है कि सामूहिक प्रयासों से शहर की तस्वीर बदलेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर वातावरण सुनिश्चित किया जा सकेगा।
बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Read more

Local News