कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री को किये पुष्प अर्पित
फरीदाबाद,02 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ बल्लभगढ़ स्थित सैक्टर 02 कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर याद किया और अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
इस मौके पर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा देश निर्माण में किए गए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे सत्य, अहिंसा के पुजारी थे और उन्होंने देश की आजादी के लिए उन्होंने कई आंदोलन चलाए और देश को आजाद कराया।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे। उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था। उन्होंने सदैव अपने जीवन काल में लोगों की सेवा के लिए कार्य किए।
गिरीश भारद्वाज ने कहा हमें महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।
इस मौके पर डॉ० रामनारायण भारद्वाज, चन्द्रभान चौहान, टेकचंद शर्मा, के०के० राव, अलकेश यादव, सहाबुद्दीन खान जिला पार्षद, एडवोकेट चंद्रभूषण शर्मा, संतराम वशिष्ठ, सुनील भारद्वाज, कुणाल शर्मा, मंजीत, बाबू भाई, शाजिद, विजय डागर, भूपेश गुप्ता, यादराम शर्मा, शारिक खान, गुलफान खान, दिनेश शर्मा, वी०पी० सिंह, दीपक चौहान, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहें।