back to top
Monday, October 20, 2025

हमें महात्मा गांधी व शास्त्री जी के आदर्शों पर चलना चाहिए – गिरीश भारद्वाज

Share

कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री को किये पुष्प अर्पित

फरीदाबाद,02 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ बल्लभगढ़ स्थित सैक्टर 02 कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर याद किया और अपनी कृतज्ञता प्रकट की।

IMG 20231002 WA0348
इस मौके पर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा देश निर्माण में किए गए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे सत्य, अहिंसा के पुजारी थे और उन्होंने देश की आजादी के लिए उन्होंने कई आंदोलन चलाए और देश को आजाद कराया। 
IMG 20231002 WA0349
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे। उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था। उन्होंने सदैव अपने जीवन काल में लोगों की सेवा के लिए कार्य किए।
IMG 20231002 WA0350
 गिरीश भारद्वाज ने कहा हमें महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। 
इस मौके पर डॉ० रामनारायण भारद्वाज, चन्द्रभान चौहान, टेकचंद शर्मा, के०के० राव, अलकेश यादव, सहाबुद्दीन खान जिला पार्षद, एडवोकेट चंद्रभूषण शर्मा, संतराम वशिष्ठ, सुनील भारद्वाज, कुणाल शर्मा, मंजीत, बाबू भाई, शाजिद, विजय डागर, भूपेश गुप्ता, यादराम शर्मा,  शारिक खान, गुलफान खान, दिनेश शर्मा, वी०पी० सिंह, दीपक चौहान, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहें।

Read more

Local News