आप नेता धर्मवीर भड़ाना ने चलाया कई गांवों में परिवार जोड़ो अभियान, मिल रहा भारी जन समर्थन
फरीदाबाद,30 सितंबर(रूपेश कुमार)। हरियाणा में बदलाव की बयार बह रही है। जनता चुनाव का इंतजार कर रही है और 2024 में लोग झाड़ू पर मुहर लगाने के लिए बेताब है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना का जिन्होंने परिवार जोड़ो फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव मांगर, कोट, आलमपुर, सिरोही, खोरी जनसंपर्क अभियान चलाया।
धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के लोगों के पास कोई सरकारी सुविधा नहीं पहुंच रही है। परिवार पहचान पत्र के नाम पर लोगों को ठगा गया है और सभी सरकारी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं। अधिकतर ग्रामीणों की पेंशन कई महीने से बंद है। ग्रामीणों को अमीर बताकर उन्हें सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया गया है। कई गांव में लोगों ने धर्मवीर भड़ाना से वादा किया कि इस बार वो हम अभी पार्टी को अपना समर्थन देंगे।
उन्होंने बताया कि गांव में कई कई घंटे तक बिजली गायब रहती है। बिल पहले से काफी ज्यादा आ रहा है। अधिकतर ग्रामीण पानी खरीद कर पी रहे हैं। सरकार की हर घर नल से जल योजना फरीदाबाद के गांव में भी नहीं पहुंची । उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है। दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और जनता से किया गया हर वादा पूरा किया गया और किया जा रहा है। हरियाणा में भी जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो दिल्ली और पंजाब की तरह यहां भी जनता को हर सुविधा दी जाएगी।
इस मौके पर उनके साथ जिला सचिव मेहरचंद हरसाना ,सुभाष बघेल, नरेश शर्मा, राजा भैया, सचिन चौधरी, राम गौर, अमित कुमार सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।