back to top
Tuesday, October 21, 2025

हर पल भक्तों की रक्षा करने वाले चिंरजीव देव हैं हनुमान – राजेश नागर

Share

सेक्टर 85 बीपीटीपी डी ब्लॉक स्थित श्री बटेश्वर हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में बोले विधायक राजेश नागर

फरीदाबाद,23 अक्तूबर(रूपेश देव)। हनुमानजी कलियुग में ऐसे चिंरजीव देवता हैं जो अपने भक्त की हर पल रक्षा करते हैं। हनुमान जी भक्ति और सेवा के पर्याय हैं। यह बात विधायक राजेश नागर ने आज सेक्टर 85 बीपीटीपी डी ब्लॉक में कही जहां नवनिर्मित श्री बटेश्वर हनुमान मंदिर द्वारा आयोजित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित हो रहे थे। यहां आयोजित विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया। 

IMG 20231023 WA0168

विधायक राजेश नागर ने कहा कि कलियुग में देवताओं में यही हनुमानजी सर्वाधिक कृपा करने वाले हैं क्योंकि यह भगवान को भी प्रसन्न कर लेते हैं और भक्त की भी कामनाओं की पूर्ति करते हैं। नागर ने कहा कि इस युग में भक्ति ही श्रेष्ठ आचरण है, भक्ति ही श्रेष्ठ सहारा है। हनुमान जी हमें बता रहे हैं कि हम भगवान की ओर उन्मुख हों। हमारे लिए यह बहुत ही अच्छा समय चल रहा है कि आज देश और प्रदेश में ऐसे दल की सरकार है जो धर्मपरायण है और धर्म के मार्ग पर चलने वाली है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन रहा है। जो जनवरी के माह में दर्शन के लिए उपलब्ध होगा। 
IMG 20231023 WA0165
विधायक राजेश नागर ने कहा कि भाजपा की सरकारें जनसरोकारों को इसलिए पूरा कर पाती हैं क्योंकि वह राष्ट्रधर्म पर चलने वाली सरकारें हैं। हमें पता है कि जनता के लिए क्या अच्छा होगा। भाजपा का कार्यकर्ता स्वयं को सबसे पीछे और देश को सबसे आगे रखता है। जैसे हनुमान जी ने नौलखा हार को त्याग कर केवल प्रभु श्रीराम की भक्ति मांगी थी वैसे ही भाजपा का दर्शन राष्ट्रप्रेम है। हमारी किस्मत है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल जैसा नेतृत्व मिला है। जो जनहित में सभी निर्णय लेते हैं। 
IMG 20231023 WA0167
इस अवसर पर अजब सिंह चंदीला, नेत्रपाल चंदीला, अरविंद चंदीला, धर्मेंद्र चंदीला, सुरजीत बैसला, आयोजक एवं डी ब्लॉक आरडब्ल्यूए प्रधान ज्ञानेंद्र खटाना एडवोकेट, हरेंद्र सैनी, एसके खन्ना, गुरवीर, राजीव पांडे, एलडी मेहता, आदेश अग्रवाल, योगेश मलिक, मुकेश शर्मा, ई ब्लॉक आरडब्ल्यूए प्रधान सुरेंद्र चौहान, बी ब्लॉक आरडब्ल्यूए प्रधान सूरजभान, सी ब्लॉक आरडब्ल्यूए प्रधान भूपेंद्र डागर, आलोक, बलेश अधाना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

Read more

Local News