back to top
Monday, October 20, 2025

12 दिन में दूसरी बार भूकम्प तेज झटके महसूस किए गए, भूकम्प का केंद्र फरीदाबाद रहा

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,15 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के यह झटके फरीदाबाद के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए हैं।

IMG 20231015 194727

12 दिन में दूसरी बार फरीदाबाद सहित दिल्ली-एनसीआर में धरती डोली है। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दहशत में आ गए। भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद कई लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर चले आए। भूकंप का केंद्र फरीदाबाद से नौ किलोमीटर पूर्व और दिल्ली से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। भूकंप से लोगों में दहशत उत्पन्न हो गई, जबकि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने फर्नीचर में कंपन होने की जानकारी दी। भूकंप की तीव्रता 3.1 थी।

रविवार शाम 4 बजकर 08 मिनट पर फरीदाबाद में भूकंप आया । रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 थी। रविवार का दिन होने की वजह से कई लोग आज अपने घर पर ही मौजूद थे। लेकिन अचानक धरती के डोलने की वजह से लोग घबरा गए और अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। इससे पहले 3 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भी भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल गए थे। बताया गया है कि शाम 4 बजकर 08 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के यह झटके महसूस हुए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर रविवार को आए इस भूकंप की वजह से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद क्षेत्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर यह 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था। 3 अक्टूबर को नेपाल में भूकंप आया था। इस भूकंप की तीव्रता 6.2 थी। उस वक्त दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे।

बता दें कि धरती के अंदर 7 प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती है्ं। बार-बार टकराने की वजह से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं और ज्यादा दबाव बनने की वजह से प्लेट्स टूटने लगती हैं। जिसके बाद धरती के अंदर की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और इसी उथल-पुथल के बाद भूकंप आता है।


Read more

Local News