back to top
Monday, October 20, 2025

235 किलोग्राम पटाखों सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,12 अक्तूबर(रूपेश कुमार)। क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी पी/एसआई दीपक लोहान की टीम के द्वारा अवैध पटाखों को सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

IMG 20231012 WA0166
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अंशुल फरीदाबाद के सेक्टर-87 का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-87 से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 235.200 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए है। 
आरोपी के खिलाफ थाना भूपानी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में साने आया कि आरोपी ने दीवाली के मौके पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अपने फ्लैट पर दीवाली से पहले ही प्रतिबंधित पटाकों का स्टॉक कर लिया था, ताकि दीवाली पर उनको बेच कर ज्यादा धन कमा सके। 
आरोपी पलवल के किसी अनजान व्यक्ति से 60 हजार रुपए में पटाखे खरीद कर लाया था। आरोपी पहले एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था। नौकरी छुट जाने पर आरोपी ने अधिक पैसे कामने के लिए पटाखे खरीदे थे। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। 

Read more

Local News