back to top
Wednesday, October 22, 2025

एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल मुस्ताक को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,18 नवंबर(रूपेश देव)। हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ब्यूरो की टीम ने आज डबुआ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मुस्ताक को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।


arrested

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर मुकेश गिरी की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकडऩे के लिए योजना बनाई और उसे रंगे हाथों पकडऩे में सफलता हासिल की। हेड कांस्टेबल मुस्ताक ने शिकायतकर्ता नरेश से पुलिस थाने डबुआ में दर्ज एफआईआर में बड़ी धाराएं न लगाने की एवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद ब्यूरो की टीम ने आरोपी हेड कांस्टेबल को 20 हजार रूपये की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष रूप से की गई।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ  फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्टे्रट के रूप में डीटीपी इनफोर्समेंट राजेन्द्र सिंह को बनाया गया था।


Read more

Local News