back to top
Wednesday, October 22, 2025

बड़े जुमलेबाज हैं खट्टर, हरियाणा में बनेगी आप की सरकार – धर्मवीर भड़ाना

Share

DEKHO NCR

फरीदाबाद,18 नवंबर(रूपेश देव)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल राजस्थान में जाकर महा झूठ बोल रहे हैं । 9 साल में उन्होंने हरियाणा का हाल बेहाल कर दिया। हरियाणा बेरोजगारी में सबसे अव्वल बना हुआ है और और 9 साल में प्रदेश में इतने घोटाले हुए की गिनती करवाना मुश्किल है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना का जिन्होंने एन आई टी 86 फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जवाहर कॉलोनी में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा के आवास पर झंडा लगाओ, भाजपा भगाओ अभियान की शुरुआत की।

IMG 20231118 WA0132
इस मौके पर धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि फरीदाबाद जिले में आम आदमी पार्टी के जितने भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं सबके घरों पर पार्टी का झंडा लगाया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस अभियान से जिले के लोग प्रभावित होंगे और आम आदमी पार्टी का दायरा जिले में और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जिले में पार्टी का संगठन और मजबूत हुआ है। वर्तमान में फरीदाबाद ही नहीं पूरे प्रदेश में आम आदमी का संगठन सबसे ज्यादा मजबूत है । 2024 में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय हैं ।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री राजस्थान में जाकर बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं । सस्ते सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं । 9 साल से कुर्सी पर बैठे हैं । भड़ाना ने कहा कि भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बहुत बड़े जुमलेबाज हैं। 
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा , जिला सचिव मेहरचन्द हरसाना, सुभाष बघेल, अमित कुमार, सचिन चौधरी, सतेंद्र शर्मा, राम गौर सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे

Read more

Local News