back to top
Wednesday, October 22, 2025

भाजपा सरकार वायु प्रदूषण को रोकने में नाक़ाम – करण सिंह दलाल

Share

फरीदाबाद के कांग्रेस नेताओं ने बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

फरीदाबाद,08 अक्तूबर(रूपेश देव)। बुधवार को फरीदाबाद सैक्टर 12 लघु सचिवालय पर पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा  वायु प्रदूषण को रोकने में नाक़ाम सरकार और प्रशासन के खिलाफ विशाल एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री करण दलाल ने कहा कि आख़िरकार क्यों सरकार इस ज़हरीली हवा पर काबू पाने में नाकाम रहती हैं? आखिर क्यों हम और हमारे बच्चे ज़हरीली सांस लेने पर मजबूर हैं?  क्या सरकार के पास इस समस्या से निपटने का कोई एक्शन प्लान है? 

IMG 20231108 WA0142

वायु प्रदुषण आज सम्पूर्ण विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन आज हमारे फरीदाबाद जिले में साँस लेना मुश्किल हो गया है। वर्तमान राज्य की बीजेपी सरकार इस तरफ कोई ध्यान नही दे रही है और आमजन को इस समस्या से अकेले लड़ने के लिए छोड़ दिया है।  फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता अभी हानिकारक है। यह आज 5+ सिगरेट पीने के बराबर है।  औद्योगिक जिला फरीदाबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों में पांचवे स्थान पर था।  आज हम तथाकथित विकास के नाम पर कई ऐसे काम कर रहे हैं जिनका असर वायु की शुद्धता पर पड़ रहा है।
IMG 20231108 WA0143
इस मौके पर कांग्रेस नेता जगन डागर,  योगेश गौड़, गिरीश भारद्वाज, राजेश आर्य, विजय कौशिक, सुमित गौड़, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र भामला, उमेश कौशिक, संजय सोंलकी,  मनधीर मान ,वीरपाल गुर्जर, वेदपाल दायमा, राजू धारीवाल, डॉ० सौरभ, रिंकू चंदेला, ललित बंसल, संचित कोहली, जितेंद्र चंदेलिया, सेवाराम वर्मा, मनीष अरोड़ा अध्यक्ष बल्लभगढ़ सोशल मीडिया कांग्रेस, भूपेश गुप्ता,  गंजना लाम्बा , टेकचंद शर्मा, एडवोकेट चंद्रभूषण शर्मा, विजय डागर, कुणाल शर्मा, दीपक चौहान, मंजीत सिंह, सूरज सेंगर, दिनेश शर्मा, लोकचंद चौधरी, यादराम शर्मा, धर्मेन्द्र लाम्बा, एडवोकेट रविप्रकाश शर्मा, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Read more

Local News